WWE Survivor Series WarGames: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) प्रीमियम लाइव इवेंट कंपनी के लिए बेहतरीन साबित हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह इवेंट आज तक सबसे ज्यादा कमाई करने और देखे जाने वाला Survivor Series शो था।इस मेगा इवेंट में फैंस को कई जबरदस्त मैच और चौंकाने वाले मोमेंट देखने मिले थे। कंपनी ने अपने कई बड़े स्टार्स को इवेंट के लिए बुक किया था लेकिन कुछ रेसलर्स ऐसे भी हैं, जो इस मेगा शो का हिस्सा नहीं बन पाए। इस आर्टिकल में हम 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जानेंगे जो Survivor Series WarGames का हिस्सा नहीं थे और अब वो आगे क्या कर सकते हैं।5- मुस्तफा अलीMustafa Ali / Adeel Alam@AliWWEain’t no shame losing to the biggest and baddest dude on the roster. only shame would be not fighting back at all4118247Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में और उसके पहले Raw प्रोग्रामिंग के दौरान भी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप स्टोरीलाइन बहुत ही रोचक थी। सैथ रॉलिंस की यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ल, ऑस्टिन थ्योरी और मुस्तफा अली हाथ आजमा रहे थे। हालांकि, अली को Survivor Series में बुक नहीं किया गया था।अली को कंपनी ने बहुत ही जल्द चैंपियनशिप सीन से हटा दिया था। लैश्ले ने भी उनपर कई बार हमला किया था। फिलहाल अली मिड कार्ड रेसलर बन चुके हैं। हो सकता है कि वो थ्योरी के साथ एक बार फिर से अपनी पुरानी दुश्मनी की शुरुआत करें लेकिन अली को फिलहाल कोई पुश मिलता हुआ नहीं दिख रहा है।4- कैरियन क्रॉसCrown Jewel में ड्रू मैकइंटायर से मिली हार के बाद कैरियन क्रॉस बिल्कुल दिशाहीन नज़र आ रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों से वो मिड कार्ड में दिखाई दे रहे हैं, जहां वो मैडकैप मॉस जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ रहे हैं। हालिया SmackDown के एपिसोड में क्रॉस और द उसोज के बीच कंफ्रंटेशन देखने मिला था।पूर्व NXT चैंपियन Survivor Series WarGames में किसी भी मैच या टीम का हिस्सा नहीं थे। फिलहाल उनके और मॉस के बीच दुश्मनी जारी रहने की संभावना है। हो सकता है कि कैरियन क्रॉस और स्कॉर्लेट का सामना मॉस और एमा के साथ हो। इसके बाद ही कैरियन वर्ल्ड चैंपियनशिप सीन में दिखाई दे सकते हैं।#3&2- गुंथर और ब्रॉन स्ट्रोमैनGUNTHER@Gunther_AUT1968108SmackDown के कुछ एपिसोड्स से ब्रॉन स्ट्रोमैन और मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर के बीच स्टोरीलाइन की संभावना दिखाई दे रही है। ब्रॉन लगातार गुंथर पर अपना निशाना साध रहे हैं। सभी को उम्मीद थी कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन SmackDown World Cup को जीतकर गुंथर को चुनौती दे सकते थे।फिलहाल ब्रॉन World Cup से बाहर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो आईसी चैंपियन को चुनौती दे सकते हैं। कंपनी ने दोनों स्टार्स को Survivor Series WarGames से दूर रखा था। पूर्व NXT यूके चैंपियन पहली बार किसी सुपरस्टार के खिलाफ थोड़े कमजोर दिखाई दे रहे हैं। निश्चित ही यह दुश्मनी बहुत ही रोचक बन सकती है।1- पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायटSurvivor Series WarGames में पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट का नहीं होना सबसे हैरान कर देने वाला निर्णय था। ब्रे वायट ने Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी धमाकेदार वापसी की थी, जिसके बाद ब्रे ने अभी तक कोई भी मैच नहीं लड़ा है। इसके अलावा उनके प्रोमो के बीच में Uncle howdy नाम के कैरेक्टर सामने आए हैं।हालिया ब्लू ब्रांड के कुछ एपिसोड्स में ईटर ऑफ वर्ल्ड्स और पूर्व NXT स्टार एलए नाइट के बीच स्टोरीलाइन की शुरूआत हो चुकी है। ब्रे वायट vs एलए नाइट का मैच Survivor Series: WarGames में बुक नहीं किया गया था। निश्चित ही ब्रे, पूर्व मिलियन डॉलर चैंपियन के साथ बड़ी दुश्मनी को आगे बढ़ा सकते हैं। यह भी हो सकता है कि Uncle Howdy ब्रे वायट के खिलाफ एलए नाइट की मदद करें।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।