डब्लू डब्लू ई (WWE) एक ऐसे दौर से गुजर रही है जहाँ नए सुपरस्टार्स को तैयार किया जा रहा है और पुराने सुपरस्टार्स को कम ही मौके मिल पा रहे हैं। हाल ही में WWE ने काफी संख्या में सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर दिया था, उनमें से अधिकतर ऐसे थे जिन्हें ऑन-स्क्रीन टाइम भी नहीं दिया जा रहा था।खैर वो बीती बात हो चली है, अब ऐसे भी कई सुपरस्टार्स हैं जिनका कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है। इसलिए हम ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो शायद कॉन्ट्रेक्ट समाप्त होने के बाद WWE के साथ नई डील साइन नहीं करेंगे।WWE अधिकारी सैमी जेन से ज्यादा खुश नहीं हैंI love the simplicity and, ironically enough, the honesty of pro wrestling.In pro wrestling, if I torment you for years, insult you, spit on you, humiliate you & physically attack you until you eventually had enough and you beat my ass...I’m still the bad guy who had it coming.— Sami Zayn (@SamiZayn) June 1, 2020इन दिनों खबरें चरम पर हैं कि WWE के अधिकारी सैमी जेन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं क्योंकि बिना किसी को बताए, वो भी चैंपियन रहते खुद घर पर रहने का फैसला ले लिया था।इसी कारण उनसे इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल लिया गया था और संभावनाएं अत्यधिक हैं कि जैसे ही साल 2021 में उनका कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ समाप्त होगा वो कंपनी छोड़कर चले जाएंगे।ये भी पढ़ें: 5 WCW सुपरस्टार्स जो WWE में कभी नहीं आएएजे स्टाइल्सBack to #Smackdown. Not looking back.The Phenomenal One is moving one step closer to the #ICTitle... pic.twitter.com/xsDuQnKCB2— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) May 29, 2020एजे स्टाइल्स एक ऐसा नाम हैं जो खुद कह चुके हैं कि मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के समाप्त होने के बाद वो प्रो रेसलिंग से रिटायरमेंट ले सकते हैं।कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट 2024 में समाप्त होगा, वहीं कुछ का कहना है कि 2022 में समाप्त होगा। खैर कॉन्ट्रैक्ट कभी भी समाप्त हो, स्टाइल्स स्पष्ट शब्दों में कह चुके हैं कि वो अब अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहते हैं।