WWE सुपरस्टार्स के लिए कोरोनावायरस का ये समय एक वरदान के तौर पर ही आया है। इसमें रेसलर्स ने खुद पर ध्यान दिया और अपनी सेहत को और बेहतर करने का प्रयास किया है। यही वजह है कि कई रेसलर्स अब पहले से ज्यादा फिट हैं और उनके इस बदलाव को देखकर सभी हैरान हैं।YOU THINK YOU KNOW HIM!?!?!?!?!@EdgeRatedR IS BACK AND IN THE #MensRumble!!!!!!!!!!!! #RoyalRumble pic.twitter.com/iHLfhpa6Wh— WWE (@WWE) January 27, 2020ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएऐसा नहीं है कि ये पहले सुपरस्टार हैं जिन्होंने ऐसा बदलाव किया है क्योंकि पहले भी कई लेजेंड्स ने अपने काम और शारीरिक बदलाव से फैंस को हैरान कर दिया था। इसका सीधा अर्थ है इस समय का इस्तेमाल करके कई रेसलर्स खुद को और फिट बना रहे हैं और इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही पाँच लोगों के बारे में बताने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है#5 WWE सुपरस्टार पीट डन View this post on Instagram A post shared by Pete Dunne (@petedunneyxb)WWE सुपरस्टार पीट डन उन रेसलर्स में से हैं जिन्होंने बेहद कम समय में फैंस के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली है। 2017 में NXT UK में एंट्री करने वाले पीट ने यूके और यूएस के NXT में काम किया है। वो मेन रोस्टर का भी हिस्सा रहे हैं और उनका काम बेहद अच्छा रहा है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सीमाएं लांघीइस समय वो फिन बैलर की चैंपियनशिप के लिए एक बड़े दावेदार हैं और आनेवाले समय में उन्हें ये पुश मिल सकती है। पीट उन रेसलर्स में से हैं जिन्होंने 685 दिनों तक UK टाइटल अपने नाम रखा था और फिर वो उसे वॉल्टर के हाथों हार गए थे। अब ये देखना होगा कि वो 2021 में क्या धमाल करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।