इस जीवन में जो चीज शुरू होती है उसका अंत होना भी निश्चित है, इसका हालिया उदाहरण अंडरटेकर द्वारा 30 साल लंबे WWE करियर को अलविदा कहना रहा। ऐसा समय कभी ना कभी जरूर आता है जब महान रेसलर्स को रिटायरमेंट लेनी ही पड़ती है।इस बीच ऐसे भी कई सुपरस्टार्स हैं जो पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से WWE के साथ जुड़े रहे हैं और अपने करियर को लंबा खींचने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो रिटायरमेंट लेने के बाद अपने फ्यूचर प्लांस के बारे में भी बता चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अन्य रेसलर्स पर असुरक्षित रहने का आरोप लगा चुके हैंकिसी WWE सुपरस्टार का करियर कई दशकों तक चल सकता है लेकिन इसके लिए उनका फिट रहना जरूरी है। खैर इस आर्टिकल में हम 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स और उनके रिटायरमेंट के बाद फ्यूचर प्लांस के बारे में आपको बताने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 4 चोटिल WWE सुपरस्टार्स और उन्हें वापसी के बाद क्या करना चाहिएबेली WWE में ट्रेनर बनना चाहती हैं View this post on Instagram A post shared by Bayley (@itsmebayley)बेली पिछले एक साल से स्मैकडाउन की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बनी हुई हैं और यहां तक कि सबसे लंबे समय तक रहने वाली स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी बनीं। बेली की उम्र अभी केवल 31 साल है लेकिन उन्होंने अभी से इच्छा जाहिर कर दी है कि वो रिटायर होने के बाद क्या करना चाहती हैं।साल 2017 में Stone Cold Podcast पर साशा बैंक्स ने कहा था कि, "बेली भविष्य में ट्रेनर बनना चाहती हैं। उन्हें काफी ज्ञान है और धैर्य से काम लेती हैं और मुझे भी कई बार मूव्स को समझाया है। मैं नहीं जानती कि उन्होंने सभी चीजें अभी से तय कर ली हैं या नहीं लेकिन ट्रेनर बनना उनके सपनों में से एक है।"I was just there to hangout with my good friend @MichaelCole.I know you’re a veteran but, don’t be stupid Nattie Cat 😽 https://t.co/96PfLQYjw7— Bayley (@itsBayleyWWE) November 28, 2020बेली और साशा असल जिंदगी में भी बहुत अच्छी दोस्त हैं और विमेंस डिविजन की सबसे शानदार फ्यूड्स का भी हिस्सा रही हैं। खैर अभी उनकी उम्र काफी कम है लेकिन वो पहले से ही अपने फ्यूचर प्लान तयार कर चुकी हैं, ये काफी अच्छी बात है।ये भी पढ़ें: 6 मौके जब विंस मैकमैहन ने WWE सुपरस्टार्स से अजीब चीजें करने के लिए कहा