WWE के कुछ सुपरस्टार स्वाभाविक रूप से बेबीफेस हैं और कुछ हील हैं। लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो किसी भी कैरेक्टर के जरिए सबके दिलों पर कब्जा कर लेते हैं। कई सुपरस्टार अपने बेईमानी और निर्दयता के कारण फैंस को नापसंद आते हैं, जिनका अक्सर मजाक उड़ाया जाता है। WWE में किसी सुपरस्टार का पूरा करियर उस समय एक मोड़ लेता है जब वो हील या फिर फेस टर्न लेते हैं।एटिट्यूड एरा ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे एंटी हीरो कैरेक्टर की लोकप्रियता बढ़ाई है। द रॉक और बैकी लिंच जैसे सुपरस्टार्स को फैंस हील टर्न लेने के बावजूद उन्हें अभी भी उतना ही पसंद करते हैं। हालांकि, कुछ सुपरस्टार ऐसे भी हैं जो दोनों कैरेक्टर में सफल रहे हैं। आइए जानें हम उन 5 सुपरस्टार के नाम जो WWE में हील और फेस दोनों कैरेक्टर के रूप में सफल रहे हैं।#5: ट्रिपल एच ने फेस और हील टर्न के बीच एक शानदार WWE करियर बनाया हैWWE@WWEFrom slaps heard round the world to handpicking champions, look back at The Authority's most impactful moments. #WWEPlaylist @StephMcMahon @TripleH10:37 AM · Jun 28, 2021723134From slaps heard round the world to handpicking champions, look back at The Authority's most impactful moments. #WWEPlaylist @StephMcMahon @TripleH https://t.co/ot8NRU97Tvट्रिपल एच का WWE करियर काफी बहुमुखी प्रतिभा वाला रहा है। वह WWE के कुछ सबसे क्रूर गुटों के साथ-साथ सबसे लोकप्रिय गुटों का भी हिस्सा रह चुके हैं। 90 के दशक में डी-जनरेशन एक्स के साथ उनके “The Cerebral Assassin's” कैरेक्टर ने उन्हें कंपनी के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार में से एक बना दिया, जहां वह 2 बार WWF चैंपियन बने थे।जब वह हील बन थे तब उन्होंने WWF चैंपियनशिप जीती। इस दौरान वह WWE के फेस स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ फ्यूड में शामिल हुए और अपने करियर के कुछ बेहतरीन मैच लड़े। एवोल्यूशन, डी-जनरेशन एक्स और द अथॉरिटी के साथ किंग्स ऑफ किंग्स ने कई बार कैरेक्टर में बदलाव किए हैं। हालांकि उन्हें हर किरदार में काफी पसंद किया गया।#4: कर्ट एंगलseth⚠️@sethnorollinsTHE ANGLE SLAM! THE ANKLE LOCK!MARTY JANNETTYSTILL. CANT. WALK. IM JUST A SEXY KURT!3:25 AM · Jan 24, 20221THE ANGLE SLAM! 👏👏THE ANKLE LOCK!👏👏MARTY JANNETTY👏👏STILL. CANT. WALK. IM JUST A SEXY KURT! https://t.co/S3eSIRp5chकर्ट एंगल ने बाकी सुपरस्टार्स की तुलना में WWE में सबसे जल्द फैंस का दिल जीता था। उन्होंने अपने इन-रिंग एक्शन स्टाइल और हास्य-व्यंग्य से रातों रात फैंस का दिल जीत लिया था। उनकी 'रेसलिंग मशीन' के कैरेक्टर ने उन्हें कंपनी में एक टॉप हील बना दिया था। चाहें हील टर्न हो या फेस टर्न, कर्ट एंगल जानते थे कि फैंस को कैसे अपनी ओर खींचना है।