WWE Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट भी अब बीती बात हो चली है, जिसमें बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोंडा राउजी (Ronda Rousey) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स के मैचों ने इस प्रीमियम लाइव इवेंट को यादगार बनाया।आपको याद दिला दें कि रेसलमेनिया (WrestleMania 38) के लिए कई बड़े मुकाबलों का ऐलान हो चुका है, जिन्हें Elimination Chamber 2022 में हाइप करने की काफी कोशिश की गई। साल के सबसे बड़े शो को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कई सुपरस्टार्स को Elimination Chamber 2022 में बहुत मजबूत दिखाने की कोशिश की है।ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें पिछले कई महीनों से बड़ा पुश दिया जा रहा है और हालिया प्रीमियम लाइव इवेंट में भी उनके पुश के जारी रहने के संकेत मिले हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनका पुश कम से कम WresleMania 38 तक जारी रह सकता है।5)WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरीAustin Theory@austintheory1What the world’s been waiting on🤳🏼🤳🏼🤳🏼🤳🏼🤳🏼🤳🏼🤳🏼 #WWEEliminationchamber #ATOWNDOWN12:11 PM · Feb 21, 2022138841154What the world’s been waiting on🤳🏼🤳🏼🤳🏼🤳🏼🤳🏼🤳🏼🤳🏼 #WWEEliminationchamber #ATOWNDOWN https://t.co/ftpyhGgWa6ऑस्टिन थ्योरी उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्हें इस समय बहुत बड़ा पुश देने की कोशिश की जा रही है। खास बात यह है कि WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन खुद ऑन-स्क्रीन नजर आकर उन्हें बड़ा स्टार बनने में मदद कर रहे हैं। उनके इस पुश की शुरुआत Survivor Series 2021 के समय हुई थी, जब उन्होंने द रॉक द्वारा विंस को दिए गए सोने के अंडे को चुरा लिया था।Austin Theory@austintheory17:10 AM · Feb 21, 20225812506https://t.co/hhFmmfSW4bउस एंगल से थ्योरी को काफी फेम मिला और उसके बाद एजे स्टाइल्स और फिन बैलर जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ मिनी फ्यूड्स में नजर आ चुके हैं। वहीं Elimination Chamber 2022 से पूर्व उनका Raw में हुआ ब्रॉक लैसनर के साथ सैगमेंट और प्रीमियम लाइव इवेंट के चैंबर मैच में थ्योरी का अंत तक द बीस्ट के साथ मैच में बने रहना भी दर्शा रहा था कि उनका पुश अभी लंबा चलने वाला है और संभव है कि उन्हें WrestleMania 38 के किसी यादगार मोमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है।