हर हफ्ते आने वाले WWE के शो में लाइव परफॉर्मेंस होती है तो इस कारण से कभी भी कुछ भी बदलाव किया जा सकता है। WWE अक्सर बताती रहती है कि शो में होने वाले मैचों में कभी भी बदलाव हो सकता है जिससे कि वह फैंस के गुस्से का शिकार होने से बच सकें। सालों से कई ऐसे कारण रहे हैं कि स्टार्स को अंतिम समय में बदला गया है। इन कारणों में सस्पेंशन, इंजरी या फिर सुपरस्टार की पर्सनल लाइफ की कोई समस्या शामिल है।यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपने करियर में काफी जल्दी वर्ल्ड चैंपियन बने और 2 जिन्हें काफी देर से टाइटल मिलाइसका मतलब है कि निश्चित सुपरस्टार को उसके मैच से हटाया जाता है और फिर उसकी जगह किसी अन्य सुपरस्टार को लाया जाता है। अधिकतर समयों पर यह बदलाव अंतिम मिनट में किया जाता है। एक नजर उन पांच सुपरस्टार्स पर जिन्हें अंतिम समय में उनके मैच से हटाया गया और इसके पीछे का कारण क्या था।यह भी पढ़ें: 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना और उनके पुराने किरदार प्रोटोटाइप को हराया हुआ है#5 WWE सुपरस्टार कीथ ली- Elimination Chamber 2021BREAKING: @RealKeithLee is unable to compete tonight due to injuries sustained at the hands of @fightbobby. Now, @TheRealMorrison, @AliWWE, @KingRicochet and @IAmEliasWWE will battle on #WWEChamber Kickoff to decide who joins Lashley and @SuperKingOfBros in the #USTitle Match! pic.twitter.com/tWYH6vg3mr— WWE (@WWE) February 21, 2021इस लिस्ट में पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन कीथ ली (Keith Lee) की एंट्री हुई है। उन्हें पिछले महीने हुए Elimination Chamber में परफॉर्म करने के लिए बुक किया गया था। वह United States Championship के लिए रिडल (Riddle) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का सामना करने वाले थे। हालांकि, इवेंट से पहले ही पता चला कि सुपरस्टार इंजरी से परेशान है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)यह भी पढ़ें: 14 बार पूर्व WWE चैंपियन और दिग्गज सुपरस्टार को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासाWWE इस बात से अवगत थी कि ली Elimination Chamber में परफॉर्म नहीं कर सकेंगे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उनकी जगह दूसरे सुपरस्टार को लाने का निर्णय अंतिम समय में लिया था। शो लाइव होने से थोड़ी देर पहले WWE के ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की गई थी कि ली के रिप्लेसमेंट इलायस (Elias), मुस्तफा अली (Mustafa Ali), जॉन मॉरिसन (John Morrison) और रिकोशे (Ricochet) के बीच होने वाले मैच के विजेता के रूप में होंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।