WWE के दिग्गज सुपरस्टार हल्क होगन ने जब 90 के दशक में WCW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था तो वह उस कंपनी के लिए बहुत बड़ी बात थी क्योंकि हल्क होगन उस वक्त सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। WCW में जाने के 2 साल बाद हल्क होगन ने हील टर्न ले लिया और यह लम्हा प्रो रेसलिंग जगत के प्रो रेसलिंग के बेहतरीन पलों में से एक था।यह बात किसी से नहीं छुपी है कि हल्क होगन जितने भी मैचों का हिस्सा होते थे, उन सभी मैचों का क्रिएटिव कंट्रोल होगन के हाथ में ही होता था। हालांकि हल्क होगन को जैसा अधिकार मिला हुआ था, वैसा शायद ही किसी सुपरस्टार को मिलता है और आपको बता दें ज्यादातर केस में मैचों और स्टोरीलाइंस का कंट्रोल क्रिएटिव टीम के हाथ में होता है।यह भी पढ़े:- WWE Backlash 2020: 5 बड़े मैच जो इस पीपीवी में देखने को मिल सकते हैंWWE में कई ऐसे मौके आए हैं जब कई सुपरस्टार्स ने विंस मैकमैहन को सुझाव देने की कोशिश की है लेकिन हर बार इन सुपरस्टार्स के सुझावों को नहीं माना जाता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जह विंस मैकमैहन ने WWE सुपरस्टार्स के बेहतरीन आइडिया को रिजेक्ट कर दिया।5.WWE सुपरस्टार 'रैंडी ऑर्टन'Name this faction!• Viper, Inc. • Viper Enterprises• RKO Express • RevivalKO• Other (Name In Comments)#WWE #RAW #SDLive #RandyOrton #TheRevival pic.twitter.com/WAkF5oy2i6— The Slop Drop (Wrestling Podcast) (@TheSlopDrop1) August 20, 2019अगर आपको याद हो तो रैंडी ऑर्टन ने साल 2019 में कुछ वक्त के लिए द रिवाइवल के साथ टीम बनाकर न्यू डे के साथ फ्यूड किया था। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो रैंडी ऑर्टन ने विंस मैकमैहन को द रिवाइवल के साथ उनकी टीम को पर्मानेंट बनाने का सुझाव दिया था। हालांकि विंस के मन में कुछ और ही प्लान चल रहा था और उन्होंने WWE ड्राफ्ट में ऑर्टन को रॉ में भेजकर द रिवाइवल को उनसे अलग कर दिया।