WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) काफी नजदीक है। WWE ने भी साल के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट को शानदार बनाने के लिए जबरदस्त मैचों का बुक किया है। हालांकि जैसा सभी को पता है कि जो भी सुपरस्टार रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच को जीतता है, उसे WrestleMania में चैंपियनशिप के लिए मौका मिलता है।इस साल ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble मैच को जीता और अब वो WrestleMania 38 में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। इसके अलावा रोंडा राउजी ने विमेंस Royal Rumble मैच जीता और वो WrestleMania में शार्लेट फ्लेयर को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली हैं। इन दोनों ही मैचों को ऑफिशियल कर दिया गया है।इस बीच द अंडरटेकर, जॉन सीना, सहित ऐसे बहुत से रेसलर्स हैं जिन्होंने रंबल मैच जीतने के बाद WrestleMania में जीत दर्ज की। हालांकि ऐसे कई सुपरस्टार्स भी हैं, जोकि रंबल मैच जीतने के बाद भी WrestleMania में हार गए। अभी कहना मुश्किल है कि ब्रॉक लैसनर या फिर रोंडा राउजी में से कौन सा सुपरस्टार WrestleMania 38 में चैंपियन बनने में कामयाब होता है या नहीं।इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स के ऊपर नजर डालेंगे, जिन्हें Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania में हार गए:#) WWE दिग्गद ऐज Royal Rumble 2021 मैच जीतने के बाद WrestleMania में हार गए थेWWE@WWE.@EdgeRatedR is No. 1 and headed to #WrestleMania! #RoyalRumble9:23 AM · Feb 1, 2021276576302.@EdgeRatedR is No. 1 and headed to #WrestleMania! #RoyalRumble https://t.co/wLrhIs4SfMऐज ने Royal Rumble 2021 मैच की शुरुआत की थी और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इस मैच को जीता भी था। उन्होंने WrestleMania में रोमन रेंस को उनकी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज भी किया। हालांकि ऐज को सिंगल्स मैच की उम्मीद थी, लेकिन उनकी इस इच्छा को बहुत बड़ा झटका लगा था।WrestleMania 37 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स नहीं बल्कि ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। रोमन रेंस और ऐज के साथ इस मैच में डेनियल ब्रायन भी शामिल हुए थे। अंत में रोमन रेंस ने इन दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ पिन करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था। इसी के साथ ऐज के Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania में चैंपियन बनने का सपना पूरी तरह से टूट गया था। ऐज को अगर WrestleMania में ही सिंगल्स मैच मिलता, तो शायद वो चैंपियन बन सकते थे।WWE@WWE.@EdgeRatedR is MANHANDLING the #UniversalChampion in the Night 2 main event of #WrestleMania, streaming now on @peacockTV! @HeymanHustle @WWERomanReigns pck.tv/3dHxP4U8:28 AM · Apr 12, 20211788411.@EdgeRatedR is MANHANDLING the #UniversalChampion in the Night 2 main event of #WrestleMania, streaming now on @peacockTV! @HeymanHustle @WWERomanReigns pck.tv/3dHxP4U https://t.co/Wt09Bse1aM