Royal Rumble 2024: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर है। इसमें मेंस और विमेंस स्टार्स के रंबल मैच देखने को मिलेंगे। कुछ सुपरस्टार्स ने इस बड़े मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। इसमें से कुछ रेसलर्स अपने करियर की पहली Royal Rumble जीत दर्ज करना चाहेंगे। इसके अलावा कुछ स्टार्स का लक्ष्य दूसरी बार इस बड़े मैच को जीतने पर होगा। इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो दूसरी बार Royal Rumble मैच जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना चाहेंगे। 5- विमेंस WWE Royal Rumble 2024 मैच Bianca Belair जीत सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर को मेन रोस्टर पर आने के बाद से लगातार शानदार बुकिंग मिली है। विमेंस टाइटल को गंवाने के बाद से ब्लेयर ने दोबारा इसपर अभी तक कब्जा नहीं किया है और साफ तौर पर वो इयो स्काई से चैंपियनशिप को लेना चाहेंगी। ब्लेयर का यही लक्ष्य है और उन्होंने इसी के चलते विमेंस Royal Rumble 2024 मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। वो इस मैच में जीत दर्ज करते हुए डैमेज कंट्रोल के खिलाफ महीनों से चल रही अपनी स्टोरीलाइन को जारी रख सकती हैं। 4- WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा View this post on Instagram Instagram Postशिंस्के नाकामुरा के कैरेक्टर वर्क में पिछले कुछ महीनों में काफी सुधार आया है। अब फैंस को उनका गिमिक पसंद आ रहा है। नाकामुरा 2018 का Royal Rumble मैच जीत चुके हैं। उनके पास रंबल मैच में बेहतर प्रदर्शन करने का अनुभव है। उन्होंने इस साल होने वाले मैच में भी अपनी एंट्री की घोषणा कर दी है। कोडी रोड्स की तरह नाकामुरा ने भी अपनी कहानी खत्म करने के बारे में बात की है। ऐसे में अब शिंस्के जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड चैंपियन बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ सकते हैं। 3- WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर ने हील टर्न के बाद काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उन्हें लगातार बढ़िया तरह से बुकिंग भी मिल रही है। मैकइंटायर ने 2020 का Royal Rumble जीता था और फिर वो WrestleMania में चैंपियन बनने में सफल हुए थे। वो फैंस के सामने यह टाइटल नहीं जीत पाए थे। मैकइंटायर ने 2024 के रंबल मैच में एंट्री का ऐलान कर दिया है। वो यहां अपना खतरनाक रूप दिखाकर जीत दर्ज कर सकते हैं और फिर रोमन रेंस से पिछली हार का बदला लेने का मन बना सकते हैं। 2- पूर्व WWE विमेंस चैंपियन बैकी लिंच View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच विमेंस डिवीजन की टॉप स्टार्स में गिनी जाती हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए बड़ा नाम बनाया है। बैकी लिंच पिछले कई महीनों से चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से दूर हैं और उनकी लगातार रिया रिप्ली के खिलाफ दुश्मनी के संकेत मिले हैं। बैकी ने 2024 के Royal Rumble मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। वो इसके पहले 2019 का रंबल मैच जीत चुकी हैं। अब बैकी दूसरी बार इस मैच को जीतकर WrestleMania में अपना चैंपियनशिप मैच पक्का कराना चाहेंगी। 1- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने पिछले साल Royal Rumble मैच के दौरान धमाकेदार अंदाज में वापसी की और एक बड़ी जीत अपने नाम की। इस बार भी रोड्स ने Royal Rumble मुकाबले में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। वो यहां जीत दर्ज करने के लिए प्रबल दावेदार के तौर पर नज़र आ रहे हैं। कोडी रोड्स लगातार जीत दर्ज करते जा रहे हैं और इससे उन्हें मोमेंटम मिल रहा है। वो लगातार दूसरे साल इस ऐतिहासिक मैच को जीतने की कोशिश करना चाहेंगे।