WWE Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट धीरे-धीरे काफी नजदीक आता जा रहा है और इस बड़े इवेंट के आयोजन में तीन हफ्ते से भी कम समय रह गया है। देखा जाए तो रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट फैंस को काफी पसंद आता है और खासकर, इस इवेंट में होने वाले 30 मैन Royal Rumble मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है।WWE@WWE#USChampion @ArcherofInfamy, @AJStylesOrg & @WWEBigE have all officially declared for the 2022 Men's #RoyalRumble Match!ms.spr.ly/6016ZUDPm11:30 AM · Jan 11, 20221249185#USChampion @ArcherofInfamy, @AJStylesOrg & @WWEBigE have all officially declared for the 2022 Men's #RoyalRumble Match!ms.spr.ly/6016ZUDPm https://t.co/Z7POWYsmIlइस मैच के दौरान कई सुपरस्टार्स (Superstars) की वापसी देखने को मिलती है और वहीं, यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार को WrestleMania में उनकी पसंद के चैंपियन के खिलाफ मैच में लड़ने का मौका मिलता है। WWE इतिहास में कई ऐसे बड़े स्टार्स हुए हैं जिन्होंने Royal Rumble मैच में अपना दबदबा स्थापित करते हुए कई सारे सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने एक Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किये हैं।5- WWE लैजेंड हल्क होगन (Royal Rumble 1989,10 एलिमिनेशन)Heelbook@HeelbookEvery time I feel like I won't make it, I look at this pic of Hulk Hogan doing an enzugiri.8:01 AM · Jan 10, 202215816Every time I feel like I won't make it, I look at this pic of Hulk Hogan doing an enzugiri. https://t.co/mqXYDgVz0cWWE लैजेंड हल्क होगन से Royal Rumble 1989 में बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। इस मैच में होगन ने 18वें नंबर पर एंट्री की थी। मैच में एंट्री करने के बाद उन्होंने अपना दबदबा बनाया और इस मैच में उन्होंने कुल 10 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। इस मैच में होगन ने मिस्टर परफेक्ट, बैड न्यूज ब्राउन, बूशवैक्हर लूक, कोको बी बेयर, द वारलॉर्ड, बिग बॉस मैन, रैंडी सैवेज, अर्न एंडरसन, टुली ब्लैनचार्ड, बूशवैक्हर बच को एलिमिनेट किया था।हालांकि, हल्क होगन ने इस मैच में बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था लेकिन वो यह मैच नहीं जीत पाए थे। बता दें, इस मैच में अकीम और बिग बॉस मैन ने होगन को एलिमिनेट कर दिया था। वहीं, बिग जॉन स्टड इस WWE Royal Rumble मैच के विजेता बने थे। भले ही हल्क होगन 1989 में यह मैच नहीं जीत पाए थे लेकिन अपने करियर में वो साल 1990 और 1991 में Royal Rumble विजेता रह चुके हैं।