WWE Royal Rumble 2022 के लिए बिल्ड-अप जारी है और इस बड़े इवेंट के आयोजन में केवल 2 हफ्ते रह गए हैं। इस इवेंट में होने जा रहे मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के लिए अभी तक 14 सुपरस्टार्स (Superstars) के नामों का ऐलान किया गया है। उम्मीद है कि WWE इस मैच के लिए कुछ सुपरस्टार्स के नाम गुप्त रखना चाहेगी ताकि Royal Rumble मैच में फैंस को सरप्राइज मिल सके।अगर Royal Rumble मैच की बात की जाए तो इतिहास में इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बनते हुए देखने को मिल चुके हैं। कई ऐसे सुपरस्टार्स रह चुके हैं जिन्होंने इस मैच के दौरान अपना दबदबा बनाते हुए बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। यह देखना रोचक होगा कि इस साल रंबल मैच में कौन सा सुपरस्टार सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड बना पाता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने Royal Rumble मैचों में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किये हैं।5- पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने Royal Rumble मैचों में कुल 35 एलिमिनेशन किये हैं View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन अपने WWE करियर के दौरान डोमिनेंट सुपरस्टार बनकर उभरे थे। उनका दबदबा Royal Rumble मैचों में भी जारी रहा था। बता दें, अपने करियर के दौरान स्ट्रोमैन ने 6 Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था और इन मैचों में वो कुल 35 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इस मैच में स्ट्रोमैन का काफी दबदबा देखने को मिला था लेकिन वो अपने करियर में यह मैच जीत नहीं पाए।The Closed Fist@TheClosedFistHow would you book #BraunStrowman going forward #WrestlingCommunity Comment and retweets appreciated6:14 AM · Mar 2, 2021204How would you book #BraunStrowman going forward #WrestlingCommunity Comment and retweets appreciated https://t.co/5QXLNYHoi0ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट Royal Rumble मैच को जरूर जीता था। बता दें, इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कुल 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए रिकॉर्ड बनाया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आखिरी बार इस मैच में साल 2021 में कम्पीट किया था। बता दें, स्ट्रोमैन ने इस मैच में 30वें नंबर पर एंट्री की थी और इस मैच में उन्होंने 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था।