WWE के अगले बड़े पीपीवी Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर के कंपनी में 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाना है। हाल ही में यह खबर सामने आई है कि सैवियो वेगा जो कि बोन स्ट्रीट क्रू का हिस्सा थे, वह Survivor Series 2020 में वापसी कर फिनोम को ट्रिब्यूट देने वाले हैं। हालांकि, सैवियो वेगा सर्वाइवर सीरीज में वापसी करने वाले अकेले सुपरस्टार नही होंगे बल्कि उनके अलावा कई दूसरे लैजेंड्स भी इस पीपीवी में वापसी करते हुए डैडमैन को ट्रिब्यूट देने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें नया नाम पसंद आया और 3 जिन्हें पसंद नहीं आयाKwang/Savio Vega estará de regreso a WWE, esta vez para estar presente durante el retiro de su gran amigo y hermano The Undertaker, quien culmina una exitosa carrera exactamente 30 años después de su primera aparición en Survivor Series 1990.@NINJATNT @SavioVega @undertakerfans_ pic.twitter.com/Q2J85YxIb1— IWA Puerto Rico 🇵🇷 (@IWAPuertoRico) November 8, 2020फैंस भी इस बात को लेकर काफी उत्साहित होंगे कि Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल सेरेमनी के दौरान किन दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी होनी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE लैजेंड्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि सर्वाइवर सीरीज में फाइनल फेयरवेल सेरेमनी के दौरान वापसी कर सकते हैं।5- WWE Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर के भाई केन नजर आ सकते हैंCheck it out! https://t.co/YrxUFAwUKh— Kane (@KaneWWE) November 10, 2020WWE सुपरस्टार केन न केवल डैडमैन के खिलाफ लड़ने वाले सबसे महान प्रतिदंद्वियों मे से एक है बल्कि ब्रदर ऑफ डिस्ट्रक्शन टैग टीम में वह उनके टैग टीम पार्टनर भी रह चुके हैं। हालांकि, केन अब पॉल्टिक्स में बिजी हो चुके हैं लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर गौर किया जाए तो वह WWE में अपने अतीत को भूले नही हैं। यही कारण है कि इस फेयरवेल सेरेमनी में केन के शामिल होने की संभावना काफी ज्यादा है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने बड़ी अफवाहों को खारिज कियाअब जबकि, WWE द अंडरटेकर के कंपनी में 30 साल पूरे होने का जश्न शानदार तरीके से मनाने वाली है, यह बात तो पक्की है कि केन इस यादगार सेरेमनी का जरूर हिस्सा बनेंगे। संभावना यह भी है कि केन इस सेरेमनी के दौरान द अंडरटेकर के साथ टीम बनाकर WWE के किसी वर्तमान टैग टीम का सामना कर सकते हैं।