WWE लैजेंड द अंडरटेकर को रेसलिंग इतिहास के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। हालांकि, फिनोम पिछले 5 सालो में कुछ ही मैचों का हिस्सा रहे हैं इसके बावजूद भी उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक गिना जाता है।ये भी पढ़ें: WWE में साल 2020 में 5 चीजें जो बिल्कुल साल 2010 जैसी हैद अंडरटेकर को उनके गंभीर एटीट्यूड, साइज, कैरेक्टर, गिमिक और रेसलमेनिया स्ट्रीक के लिए जाना जाता है। ये सारी चीजें उन्हें दूसरे सुपरस्टार्स से बेहतर बनाती है और इस कारण ही वह WWE के टॉप पर पहुंच पाए।WWE में कई सुपरस्टार्स ऐसे हुए हैं जिन्होंने कंपनी छोड़ने के बाद दोबारा वापसी की थी। हालांकि, फिनोम ऐसे सुपरस्टार है जो पिछले 30 सालों से कंपनी के प्रति वफादार हैं। 170 पीपीवी और लगभग 800 मैचो में कम्पीट करने के बाद डैडमैन ने रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ा।BREAKING: @undertaker's Final Farewell Set for @WWE #SurvivorSeries Undertaker’s Final Farewell will take place at #SurvivorSeries Series on Sunday, November 22 at 7 pm ET streaming live on @WWENetwork capping off The Phenom’s legendary 30-year career. #ThankYouTaker pic.twitter.com/KSbtdyBA6X— WWE Public Relations (@WWEPR) November 6, 2020इस साल की शुरुआत में फिनोम ने रिटायरमेंट लेने के संकेत दिए थे और अब WWE ने सर्वाइवर सीरीज 2020 में अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल की घोषणा कर दी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिससे सर्वाइवर सीरीज में द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल को बुक किया जा सकता है।5- WWE द अंडरटेकर के करीबी दोस्तों को फाइनल फेयरवेल का हिस्सा बनाएगीThe #Undertaker challenged @RealKurtAngle for the #WWEChampionship on #SmackDown on this day in 2003! https://t.co/VXYlcZwP06 pic.twitter.com/Y1BxTAyxah— WWE Network (@WWENetwork) September 4, 2019द अंडरटेकर ने WWE में अपने 30 साल के लंबे करियर के दौरान अनगिनत सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ा है और इस दौरान कई सुपरस्टार्स उनके करीबी दोस्त भी बने हैं। आपको बता दें, फिनोम की केन, रिक फ्लेयर, शेन मैकमैहन, ब्रॉक लैसनर सहित कई सुपरस्टार्स के साथ काफी अच्छी दोस्ती है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE Survivor Series 2020 में जरूर होनी चाहिएइस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल सेरेमनी के दौरान WWE इनमें से कुछ सुपरस्टार्स को लेकर आ सकती है। इस सेरेमनी के दौरान ये सभी सुपरस्टार्स आकर डैडमैन के सम्मान में प्रोमो कट कर सकते हैं और यह बात तो पक्की है कि यह काफी भावुक पल होगा।