5 रैसलर जो Survivor Series में अपने ब्रांड को धोखा दे सकते हैं

Enter caption

सर्वाइवर सीरीज को होने में कुछ ही घंटों का समय रहे गया है। सर्वाइवर सीरीज को लेकर जिस तरह पहले रॉ और स्मैकडाउन में कहानी तैयार की जाती थी। वैसा इस बार नहीं हो पाया। क्राउन ज्वेल की वजह से WWE के पास समय की भारी कमी थी। अब सर्वाइवर सीरीज की कहानी का बढ़ना एक आम इवेंट की तरह गया तो फैंस को बहुत ही निराशा हाथ लगेगी।

Ad

WWE के पास सर्वाइवर सीरीज के मैचों को कारगर बनाने के लिए कई सारे विकल्प हमेशा मौजूद होते हैं। मगर इन विकल्पों का इस्तेमाल करने में WWE हिचकता हुआ नजर आता है। सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैचों के अलावा दूसरे मैचों में भी कुछ सुपरस्टार अपनी हरकतों से ब्रांड को क्षति पहुंचा सकते हैं।

सर्वाइवर सीरीज में शामिल ब्रांड के रैसलरों की पहले ही दुश्मनी चल रही है। WWE के यह रैसलर अपने अहम को आगे रख ब्रांड को नुकसान पहुंचा सकते हैं। एक नजर उन रैसलरों पर जो अपनी ब्रैंड को धोखा दे सकते हैं

नटालिया

Enter caption

प्रोफेशनल रैसलिंग में कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए हर हथकंडे अपनाये जाते हैं। कहानी को बढ़ाने के लिए रैसलरों की पर्सनल जिंदगी की कहानी का भी इस्तेमाल किया जाता है। यह फैंस एजे स्टाइल्स और समोआ जो की स्टोरीलाइन में देख चुके हैं। स्टोरीलाइन में समोआ जो अपनी हरकतों की वजह से स्टाइल्स के परिवार को ले आए थे।

Ad

रॉ में रॉयट स्क्वॉड ने भी ऐसा ही किया है। हाल ही में नटालिया के पिता का निधन हो गया। रॉयट स्क्वॉड पिछले कुछ हफ्तों से नटालिया पर उनके पिता का नाम लेकर जुबानी वार कर रहा है। नटालिया के पिता के चश्मे को भी रूबी ने तोड़ दिया। नटालिया और रॉयट स्क्वॉड 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में रॉ टीम का हिस्सा है। निजी दुश्मनी की वजह से नटालिया खुद को तवज्जों देगी या फिर टीम को। नटालिया रूबी रायट पर अटैक कर स्टोरी को आगे लेकर जा सकती है।

WWE और सर्वाइवर सीरीज की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रैंडी ऑर्टन

Enter caption

क्राउन ज्वेल में रैंडी ऑर्टन को रे मिस्टीरियो से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद बौखलाये रैंडी ऑर्टन का गुस्सा तब से मिस्टीरियो पर जारी है। रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी रे मिस्टीरियो के साथ खत्म होती हुई नजर नहीं आ रही। रैंडी ऑर्टन सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा नहीं है। उन्हें किसी भी मैच में जगह नहीं दी गई है यह बड़ी हैरानी की बात लगती है।

Ad

रे मिस्टीरियो को 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में स्मैकडाउन टीम में स्थान दिया गया है। सर्वाइवर सीरीज के मैच से पहले रैंडी ऑर्टन रे मिस्टीरियो पर हमला कर सकते हैं। रे मिस्टीरियो की जगह रैंडी ऑर्टन अपने को टीम में जगह देकर जीत में बड़ा योगदान दे सकते हैं। रैंडी ऑर्टन का सर्वाइवर सीरीज रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। इस बात की भी संभावना है कि रे मिस्टीरियो पर हमला कर रैंडी खुद भी मैच में ना जाए और स्मैकडाउन टीम को 4 रैसलरों से ही मैच लड़ना पड़े।

मैंडी रोज

Enter caption

रैसलिंग कम्यूनिटी में इस बात को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था कि मैंडी रोज से WWE काफी प्रभावित है। इस कारण मैंडी रोज को एकल मैचों में पुश दिया जा सकता है। मैंडी सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन को धोखा दे सकती हैं। अभी 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच के लिए स्मैकडाउन की 4 महिला रैसलरों को चुना गया है, पांचवीं की घोषणा बाकी हैं।

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन

Enter caption

ब्रॉन स्ट्रोमैन को गुस्सा काफी आता है ये सभी ने रैसलिंग में देखा है। मगर सर्वाइवर सीरीज में गुस्सा पर काबू ना रखना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ साथ रॉ टीम पर भी भारी पड़ सकता है। सर्वाइवर सीरीज से पहले स्टेफनी मैकमैहन ने स्ट्रोमैन को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल शॉट देने की बात कही हैं। अगर स्टेफनी ने कुछ शर्तों के साथ यह करने की मूंजरी दी है।

Ad

5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में शामिल ब्रॉन स्ट्रोमैन के रिंग के अंदर और बाहर विरोधी है। रिंग में उन्हें डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर को झेलना होगा। वहीं बाहर बैरन कॉर्बिन बैठे होंगे जिनकी वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए। अफवाह सामने आई थी कि गलत व्यवहार की वजह से WWE के लोग ब्रॉन स्ट्रोमैन से नाराज चल रहे हैं। स्ट्रोमैन किसी रैसलर पर अटैक कर टीम को नुकसान पहुंचाएंगे जिस वजह से उन्हें चैंपियनशिप मैच नहीं दिया जायेगा।

डीन एम्ब्रोज

Enter caption

डीन एम्ब्रोज का आकर सैथ रॉलिंस पर हमला करने की बात के बारे में हर तरफ चर्चा हो रही है। यह ऐसी चीज है जिसकी उम्मीद सभी को है। डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन समय के साथ बढ़ रही है और सर्वाइवर सीरीज इसमें सबसे बड़े उत्प्रेरक का काम कर सकता है। डीन एम्ब्रोज मैच में दखक दे सकते हैं जिससे रॉ की टीम को हार का सामना करना पड़ सकता है।

लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मोहित राव

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications