WWE के लिए साल 2021 काफी अच्छा रहा है। इस साल WWE को पैसों के मामले में जबरदस्त फायदा हुआ है और इसी वजह से उनके लिए इसे सबसे अच्छे सालों में से एक माना जा सकता है। इस साल कई सुपरस्टार्स की किस्मत बदली है और उन्हें बढ़िया तरह से पुश मिला है। साथ ही कुछ रेसलर्स की बुकिंग निराशाजनक रही है।2021 में ढेरों सुपरस्टार्स ने काफी मैचों में जीत दर्ज की है वहीं कुछ रेसलर्स को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने 2021 में काफी ज्यादा मैच हारे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 6 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने साल 2021 में काफी सारे मैच हारे हैं।5- सैमी जेन (45 हार) View this post on Instagram Instagram Postसैमी जेन एक हील सुपरस्टार हैं और उनका कैरेक्टर काफी अनोखा है। वो मैचों से ज्यादा अपने कैरेक्टर पर ध्यान देते हैं और इसी कारण उन्हें जीत-हार से उतना फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने 2021 में कई अच्छे मैच लड़े हैं। वो कुछ महत्वपूर्ण स्टोरीलाइंस का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच भी लड़ा था।वो ब्रॉक लैसनर के साथ कुछ यादगार सैगमेंट्स में दिखाई भी दिए थे। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने साल 2021 में 55 मैच लड़े हैं और इसमें से उन्हें सिर्फ 9 मुकाबलों में ही जीत मिली है। सैमी जेन को 45 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जेन ने 2021 में ज्यादातर मैच हारे हैं लेकिन फिर भी उन्हें अच्छी तरह बुक किया गया है। View this post on Instagram Instagram Postउन्होंने 55 मैच लड़े हैं और इसमें से उन्हें सिर्फ 9 में जीत मिली है। सैमी अपने प्रदर्शन को अगले साल और भी बेहतर करना चाहेंगे। अभी वो मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन भविष्य में वो टॉप हील स्टार भी बन सकते हैं। WWE उन्हें एक टॉप सुपरस्टार की तरह पुश दे सकता है।