मनी इन द बैंक पीपीवी का सफल आयोजन हो गया। इस शो में हमें दो दिलचस्प लैडर मैच देखने को मिले और इनके विजेताओं को मिस्टर और मिस मनी इन द बैंक के ख़िताब से नवाज़ा गया। शो में काफी सारे टाइटल में भी बदलाव देखने को मिले।मैच रैफरी ने अपने फैसलों से लोगों को चौंकाया क्योंकि काफी सारे निर्णय रैसलिंग के नियमों के अनुकूल नहीं थे। रैफरी ने काफी सारे चौंकाने वाले निर्णय दिए और इसका प्रभाव दर्शकों पर भी साफ़ नज़र आया।इस शो में काफी गलतियां भी देखने को मिलीं और कंपनी का ये पीपीवी दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया।आइए शो में हुईंं बड़ी गलतियों पर नज़र डालते हैं जो आपने शायद मिस कर दी होंगी।#6) बेली के ऊपर सीढ़ी से हमला करनाविमेंस के बीच हुआ लैडर मैच एक शानदार मैच था लेकिन एक निर्दयी मैच माना जा रहा था क्योंकि इसमें रॉ और स्मैकडाउन लाइव दोनों ब्रांड्स की 8 विमेंस रैसलर्स एक साथ थी।विमेंस रैसलर्स के मैच आमतौर पर काफी सारी गलतियों से भरे होते हैं लेकिन इस मैच में हमें ऐसा देखने को नहीं मिला लेकिन फिर भी इसमें एक बड़ी गलती ही नज़र आई।मैच में बेली को लैडर में चढ़ते समय उसी लैडर से ही मारा गया और शायद इसका कोई मतलब नहीं था क्योंकि बेली को ऐसा होने की उम्मीद नहीं थी लेकिन ऐसा हो गया। लैडर लगने के बाद आप बेली की आवाज़ सुनकर ये अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उन्हें कितनी जोर से लगी होगी।हालांकि बेली ने मैच जीतकर इतिहास रच दिया और तीसरी मिस मनी इन द बैंक बन गई।pic.twitter.com/AuBclp8PnU— callum hopkin (@uncle_callum) May 19, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं