WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 पीपीवी अपने आप के एक खास इवेंट रहा। ये लाइव क्राउड के रिटर्न के बाद WWE का पहला पीपीवी रहा, जिससे इसमें कई दिलचस्प और यादगार चीजों का देखा जाना तय था। आपको बताते चलें कि प्री-शो में रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर द उसोज़ नए स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियंस बन गए हैं।इसके अलावा शो में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और एजे स्टाइल्स-ओमोस ने क्रमशः WWE चैंपियनशिप और रॉ (Raw) टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड किया। इस बीच विमेंस MITB लैडर मैच में निकी एश (Nikki A.S.H) और मेंस MITB लैडर मैच में बिग ई (Big e) को जीत मिली।वहीं मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के दखल के बाद ऐज (Edge) को हराकर यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया। मैच के बाद जॉन सीना (John Cena) ने भी धमाकेदार वापसी कर सबको चौंका दिया है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 6 बड़ी बातों पर जो WWE ने Money in the Bank के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE Money in the Bank विनर बनने के बाद बिग ई क्या करेंगे?BELIEVE IN THE POWER OF POSITIVITY.@WWEBigE is MR. MONEY IN THE BANK! #MITB pic.twitter.com/CURawYlViZ— WWE (@WWE) July 19, 2021पिछले 4 मेंस Money in the Bank विजेताओं पर नजर डाली जाए तो क्रमशः बैरन कॉर्बिन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर और ओटिस ने ब्रीफ़केस जीता था। ये भी एक कड़वी सच्चाई है कि WWE पिछले 4 सालों में MITB विजेताओं को ठीक तरह से बुक नहीं कर सकी है।WAIT A MINUTE.@JinderMahal has sent Veer & Shanky out to attack @DMcIntyreWWE! #MITB pic.twitter.com/3IOA6QvU4s— WWE (@WWE) July 19, 2021मेंस MITB लैडर मैच में WWE ने ड्रू मैकइंटायर vs बिग ई मैच के संकेत दिए, लेकिन इस समय स्कॉटिश वॉरियर की दुश्मनी जिंदर महल से चल रही है और फिलहाल के लिए उन्हें महल के खिलाफ स्टोरीलाइन पर ही ध्यान देना चाहिए। फिर भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या Summerslam के बिल्ड-अप के दौरान बिग ई किसी तरह मैकइंटायर को चैलेंज करते दिखाई देंगे या नहीं। वहीं भविष्य में बॉबी लैश्ले को हराकर बिग ई का WWE चैंपियन बनना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!