SmackDown में 6 स्टार्स ने Royal Rumble मैच में एंट्री का किया ऐलान, WWE दिग्गज की होगी धमाकेदार वापसी

WWE, Royal Rumble 2025, Charlotte Flair, Nia Jax, Liv Morgan, Bianca Belair,
2025 विमेंस Royal Rumble मैच के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है (Photo: WWE.com)

Women's Royal Rumble Match: WWE SmackDown में इस हफ्ते Royal Rumble 2025 के बिल्ड-अप में रोचक मोड़ आया। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) में 6 सुपरस्टार्स के रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में एंट्री का ऐलान करके अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए हाइप क्रिएट किया गया। यही नहीं, इस मुकाबले के जरिए दिग्गज की 1 साल बाद धमाकेदार वापसी होगी। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन का सैगमेंट देखने को मिला। टिफनी ने प्रोमो देते हुए इस साल के Royal Rumble विजेता को हराने का दावा किया।

Ad

जल्द ही, रिया रिप्ली ने दखल देकर स्ट्रैटन को उनके विमेंस वर्ल्ड चैंपियन होने की बात याद दिलाई। उन्होंने नाया जैक्स को Saturday Night's Main Event को लेकर धमकी भी दी। इसके बाद नाया जैक्स ने आकर आधिकारिक तौर पर विमेंस Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया। जल्द ही, बियांका और नेओमी एरीना में आ गईं और इन दोनों ने भी विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने की घोषणा की। अंत में, लिव मॉर्गन ने राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ एरीना में एंट्री करके रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने का ऐलान करते हुए इसे जीतने का दावा कर दिया।

राकेल भी विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगी। इसके बाद रिंग में मौजूद हील और बेबीफेस सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। इस दौरान बेबीफेस स्टार्स का पलड़ा भारी रहा। इस ब्रॉल के बाद लिव मॉर्गन, नाया जैक्स और कैंडिस लेरे vs बियांका ब्लेयर, नेओमी और रिया रिप्ली का सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच देखने को मिला। लिव ने जबरदस्त मैच के बाद अंत में बियांका को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

Ad

WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर के भी 2025 Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया गया

पिछले हफ्ते WWE SmackDown में वीडियो पैकेज के जरिए शार्लेट फ्लेयर के जल्द वापसी का ऐलान हुआ था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में शार्लेट का एक और वीडियो पैकेज देखने को मिला। इस बार खुलासा किया गया कि फ्लेयर 2025 विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाली हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि क्वीन वापसी के बाद Royal Rumble विजेता बनने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications