WWE के कई सुपरस्टार्स (Superstars) ने पिछले कुछ दशकों में अपने साथी रेसलर्स की बहन से शादी की है। इस बीच कई सुपरस्टार्स ने अपने साथी रेसलर्स को भी डेट किया है। हालांकि इसमें से कई जोड़ियां जल्द ही टूट गई और कुछ जोड़ियां ऐसी थी जिन्होंने शादी भी की।बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस की जोड़ी इनमें से एक हैं जिन्होंने दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद पिछले साल एक दूसरे से शादी की। आइए जानते हैं उन 6 सुपरस्टार्स के नाम जिन्होंने साथी रेसलर्स की बहन से शादी की है।#6 WWE हॉल ऑफ फेमर जिम निडहार्टप्रोफेशनल रेसलिंग में प्रवेश करने से पहले जिम ने NFL (The National Football League) को बतौर करियर चुना था। जिम ने ऑकलैंड रेडर्स और डैलस काउबॉय के लिए मैच खेले थे। 1970 में डैलस काउबॉय से रिलीज होने के बाद जिम ने रेसलिंग शुरू की ।जिम ने स्टू हार्ट के साथ कैलगैरी जाकर ट्रेनिंग की और हार्ट्स स्टैम्पेड रेसलिंग को जॉइन किया। स्टू हार्ट के द्वारा ट्रेनिंग लेने वाले आखिरी रेसलर भी थे। 1979 में जिम ने अपने ट्रेनर स्टू की बेटी एलिजाबेथ से शादी की और 39 सालों तक साथ रहे, लेकिन 2018 में जिम का देहांत हो गया। View this post on Instagram Instagram Postस्टू हार्ट की बेटी होने के साथ ही एलिजाबेथ दिग्गज ब्रेट हार्ट की बहन थी। जिम की तीन बेटियां हैं (जेनिफर, नटालिया और क्रिस्टेन)। इसमें सिर्फ नटालिया ने ही अपने पिता की तरह रेसलिंग को करियर चुना। नटालिया अभी SmackDown का हिस्सा हैं।#5 WWE के पूर्व चैंपियन डेनियल ब्रायनWWE की पूर्व चैंपियंस ब्री बेला और निकी बैला (बैला ट्विंस) 2007 में कंपनी से जुड़ी थीं। जहां तीन साल बाद ब्री की मुलाकात डेनियल ब्रायन से हुई। ब्री किसी रेसलर के साथ डेट नहीं करना चाहती थी लेकिन डेनियल से मुलाकात के बाद ब्री ने अपना मन बदल दिया। दोनों को एक दूसरे की खूबी काफी पसंद आई। View this post on Instagram Instagram Postडेनियल ब्रायन ने कुछ सालों तक निकी बैला की बहन ब्री बैला को डेट किया और फिर दोनों सुपरस्टार्स ने शादी की। डेनियल ब्रायन और ब्री बैल के दो बच्चे हैं। फिलहाल ब्री विंस मैकमैहन की कंपनी की हॉल ऑफ फेमर हैं। वहीं डेनियल ने पिछले साल WWE को छोड़कर AEW को जॉइन कर लिया।