Royhal Rumble 2023: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) इवेंट काफी सफल रहा। इस शो में रंबल मैचों ने मुख्य रूप से सभी फैंस का दिल जीता है। मेंस Royal Rumble 2023 मैच को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने जीता और विमेंस रंबल मुकाबले में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) का पलड़ा भारी रहा।सभी के मन में सवाल होगा कि इस मुकाबले में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किसने किए हैं। दोनों रंबल मैचों में कुछ रेसलर्स का दबदबा रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 6 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने 2023 के Royal Rumble मैचों में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए हैं।6- मेंस WWE Royal Rumble 2023 मैच के विजेता Cody Rhodes (5 एलिमिनेशन) View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स का 7 महीनों बाद रिंग में रिटर्न देखने को मिला। वो Royal Rumble 2023 मैच में 30वें स्थान पर आए और उन्होंने यहां लगातार शानदार प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि रोड्स ने मैच में 15 मिनट और 8 सेकंड्स का समय बिताया और उन्होंने इतनी देर में 5 स्टार्स को एलिमिनेट कर दिया।रोड्स ने इस बड़े मुकाबले से लोगन पॉल, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ऑस्टिन थ्योरी और डॉमिनिक मिस्टीरियो को एलिमिनेट किया। अंत में गुंथर ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन दिग्गज ने उन्हें बाहर करते हुए बड़े मुकाबले में जीत हासिल कर ली। रोड्स ने कम समय में इतने एलिमिनेशन करके फैंस का दिल जीत लिया। 5&4&3- बेली, डकोटा काई और इयो स्काई (5 एलिमिनेशन) View this post on Instagram Instagram Postबेली, डकोटा काई और इयो स्काई ने बतौर फैक्शन मैच में अपना दबदबा बनाया। मैच के मध्य में डैमेज कंट्रोल ने कई सारे एलिमिनेशन किए। तीनों ने कुल 5 सुपरस्टार्स को इस मैच से बाहर का रास्ता दिखाया। उन्होंने रॉक्सेन परेज़, डैना ब्रुक, नटालिया और शेना बैज़लर को एलिमिनेट किया।साथ ही उन्होंने एक-एक सिंगल एलिमिनेशन भी किए। बेली ने बैकी लिंच को बाहर किया। डकोटा काई ने एमा को एलिमिनेट करके चौंकाया। साथ ही इयो स्काई ने अपनी पुरानी दुश्मन कैंडिस लेरे को एलिमिनेट किया। देखा जाए तो विमेंस Royal Rumble 2023 में डैमेज कंट्रोल का प्रदर्शन जरूर यादगार साबित होगा।2- गुंथर (5 एलिमिनेशन) View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने मेंस Royal Rumble 2023 मैच द्वारा साबित कर दिया कि वो टॉप स्टार बनना डिजर्व करते हैं। गुंथर ने पहले स्थान पर एंट्री की और वो अंत तक बने रहे। आपको बता दें कि गुंथर ने मैच में 1 घंटा, 11 मिनट और 40 सेकंड्स बिताए थे और यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।गुंथर ने इस दौरान 5 एलिमिनेशन किए। मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने शेमस, ड्रू मैकइंटायर, कोफी किंग्सटन, ज़ेवियर वुड्स और बुकर टी को मैच से बाहर कर दिया था। वो और कोडी अंत में बचे थे और अगर वो अमेरिकन नाईटमेयर को बाहर कर देते, तो उन्हें एक बड़ी जीत मिल जाती। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।1- रिया रिप्ली (7 एलिमिनेशन) View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली ने विमेंस Royal Rumble 2023 मैच में डॉमिनेट किया। उन्होंने पहले स्थान पर एंट्री की और अंत तक सर्वाइव करके बड़ी जीत दर्ज की। वो 1 घंटा, 1 मिनट और 8 सेकंड्स तक विमेंस रंबल मैच का हिस्सा बनी रहीं। इस दौरान रिया रिप्ली ने सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए।आपको बता दें कि रिप्ली ने 7 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया है। उन्होंने बी-फैब, ओस्का, चेल्सी ग्रीन, राकेल रॉड्रिगेज़ और मिशेल मैककूल को एलिमिनेट किया। साथ ही उन्होंने नाया जैक्स को एलिमिनेट करने में भी अहम किरदार निभाया। अंत में वो लिव मॉर्गन को बाहर करके रंबल मैच की विजेता बन गईं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।