WWE के हर हफ्ते के रॉ (Raw) एपिसोड में से रेसलर्स नदारद रहते हैं लेकिन इस हफ्ते बात अलग थी। इस हफ्ते कुछ नदारद रेसलर्स के लिए उनके टैग टीम पार्टनर्स को एक मैच लड़ना पड़ा जिसमें से एक में वो सफल रहे जबकि दूसरे में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ये एक बड़ा कारण हो सकता है जिसकी वजह से कंपनी ने शो में एक बैटल रॉयल का आयोजन किया।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपनी लाइन भूल गएऐसे कई रेसलर्स जिन्हें महीनों से टीवी पर नहीं देखा गया था वो भी इस हफ्ते टीवी पर नजर आए। वहीं रैंडी ऑर्टन की गैर मौजूदगी में मैट रिडल इस बैटल रॉयल का हिस्सा रहे और डेमियन प्रीस्ट को बाहर करके वो इस मैच को जीत गए लेकिन ड्रू मैकइंटायर, और एजे स्टाइल्स के साथ हुए मैच में वो जीत नहीं दर्ज कर सके। आइए आपको बताते हैं उन रेसलर्स के बारे में जो इस हफ्ते टीवी से दूर थे।#6 एवं #5: WWE सुपरस्टार टी-बार और मेसMace & T-Bar are unmasked#WWERaw pic.twitter.com/l9SaQOReiO— C Wrestling (@CWrestlingUK) April 20, 2021मेस और टी-बार इस हफ्ते के शो में नहीं नजर आए जो काफी हैरान करने वाली बात है। ये दोनों ऐसे रेसलर्स हैं जिन्होंने इससे पहले रेट्रीब्यूशन का हिस्सा थे लेकिन जब से वो ग्रुप टूटा है तबसे ये एक साथ काम कर रहे हैं। इस हफ्ते इनके पास अपने हुनर को दिखाने का एक मौका था जो अब चला गया।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown के सुपरस्टार का हार के बाद बदला नाम, आएगा बड़ा बदलावइनके आने से एक टैग टीम लड़ाई शुरू हो सकती थी या कुछ और ऐसी लड़ाइयाँ भी हो सकती थीं जिससे कुछ एंटरटेनमेंट प्राप्त होता। इस समय इनकी गैर मौजूदगी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है जिस तरह से कीथ ली की गैर मौजूदगी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।ये भी पढ़ें: 5 सबसे जबरदस्त मुकाबले जो 2021 में अबतक हुए WWE पीपीवी में देखने को मिले हैंWith still no clear motive behind their actions, @MACEtheWRESTLER and @TBARRetribution lay waste to @DMcIntyreWWE for the second week in a row. #WWERaw pic.twitter.com/Mzu0u0Gpss— WWE (@WWE) April 20, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।