Triple H: WWE में कुछ महीने पहले ट्रिपल एच (Triple H) के हाथ में कंट्रोल आया है। वो विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के रिटायरमेंट के बाद नए क्रिएटिव हेड बने हैं और लगातार शानदार काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं और पहले रिलीज गए सुपरस्टार्स का रिटर्न भी हुआ है।थोड़े समय पहले खबरें सामने आई थी कि ट्रिपल एच कुछ वापस लाए गए सुपरस्टार्स के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और उन रेसलर्स ने उम्मीदों के मुताबिक प्रभावित नहीं किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 6 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने संभावित रूप से ट्रिपल एच को वापसी के बाद निराश किया होगा।6&5&4- टॉप डोला, अशांटे एडोनिस और बी-फैब (Hit Row)Unpaid Critic @Unpaid__CriticIs there hope for Hit Row in WWE ?1123Is there hope for Hit Row in WWE ? https://t.co/YiNMDss8CtHit Row को WWE ने मेन रोस्टर डेब्यू के कुछ हफ्ते बाद रिलीज कर दिया था। बाद में इस फैक्शन के लीडर ईशा स्कॉट AEW में चले गए। इसके बावजूद Hit Row फैक्शन के टॉप डोला, अशांटे एडोनिस और बी-फैब को ट्रिपल एच ने वापस लाने का निर्णय लिया। इसका बड़ा कारण यह था कि इस फैक्शन को अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिला।बतौर फैक्शन Hit Row से फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीद थी लेकिन इसने साफ तौर पर सभी को निराशा दी है। अभी तक ग्रुप ने कुछ खास काम नहीं किया है। उनका सबसे यादगार पल सिर्फ WWE में रिटर्न था। इसके बाद से वो चर्चा का विषय नहीं बन पाए हैं और शायद इसी कारण द गेम उनसे निराश हैं।3- WWE सुपरस्टार कैंडिस लेरेlucas!@sportsinsig1018Day of #CandiceLeRae 🤑#Reply with your favorite gif or pic of #ThePoisonPixie 143Day 2️⃣ of #CandiceLeRae 🤑💜#Reply with your favorite gif or pic of #ThePoisonPixie 😌😍 https://t.co/6YY0SUXlSKकैंडिस लेरे को ट्रिपल एच की फेवरेट NXT विमेंस स्टार्स में गिना जा सकता है। द गेम के रहते कैंडिस ने NXT में शानदार काम किया था और उनके बुलाने पर ही लेरे ने WWE में रिटर्न किया है। हालांकि, पूर्व NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन मेन रोस्टर पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाई हैं।वो सिंगल्स स्टार के रूप में उतना प्रभावित करने में सफल नहीं रही हैं और यह चीज़ ट्रिपल एच ने भी देखी होगी। इसी वजह से उन्होंने कैंडिस को जॉनी गार्गानो और डेक्सटर लूमिस के साथ स्टोरीलाइन में धीरे-धीरे शिफ्ट करने का निर्णय लिया है क्योंकि यह दोनों रेसलर्स अपने रोल में अच्छा काम कर रहे हैं।2&1- स्कार्लेट और कैरियन क्रॉसAUTHORS OF WRESTLING@authofwrestling"It's always a sad thing to see when you have to put an animal out of it's misery.” - Karrion Kross to Rey Mysterio#SmackDown15"It's always a sad thing to see when you have to put an animal out of it's misery.” - Karrion Kross to Rey Mysterio#SmackDown https://t.co/d7mC7oq464कैरियन क्रॉस को NXT में अपने रन के दौरान मेन रोस्टर रेडी माना जाता था। उनका कैरेक्टर वर्क और लुक शानदार था। हालांकि, विंस मैकमैहन ने इसमें चेंज किया और फैंस निराश थे। थोड़े समय बाद वो रिलीज हो गए। ट्रिपल एच ने उन्हें वापस बुलाया और वो NXT वाले गिमिक में ही नज़र आने लगे।कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट साथ मेन रोस्टर पर आए। हालांकि, क्रॉस उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी दुश्मनी शुरुआत में अच्छी लग रही थी लेकिन फिर फैंस बोर होने लगे। इस स्टोरीलाइन के खत्म होने के बाद से क्रॉस ने कुछ खास नहीं किया है। स्कार्लेट के लिए भी ऐसा कहना सही है। यह चीज़ शायद ट्रिपल एच ने भी नोटिस की होगी क्योंकि उन्होंने इस सुपरस्टार को भविष्य के वर्ल्ड चैंपियन के रूप में देखा होगा। हालांकि, वो वैसा प्रदर्शन ही नहीं कर पाए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।