6 युवा WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन द्वारा पुश मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है

WWE
WWE

WWE इस प्रो रेसलिंग की बिजनेस की सबसे बड़ी कंपनी है। वर्तमान समय में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की कंपनी के पास तीन मुख्य ब्रांड है और इन सभी ब्रांड के एपिसोड को लाइव प्रसारित किया जाता है। यह मुख्य ब्रांड रॉ, स्मैकडाउन और NXT ब्रांड है। कोरोना वायरस महामारी में भी यह कंपनी अपने शो परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित कर रही है।

Ad

कंपनी के दिग्गज रेसलर्स हमेशा कंपनी के लिए काम नहीं कर सकते हैं। यह बात WWE और सभी रेसलर्स अच्छे से जानते हैं। कंपनी में जब भी कोई नया सुपरस्टार आता है और अगर वह काबिल है तो कंपनी उस सुपरस्टार को पुश जरुर देती है। अच्छा पुश मिलने और काबिल होने की वजह से वह सुपरस्टार फैंस की बीच लोकप्रिय हो जाता है। इस समय कंपनी के पास बहुत से काबिल रेसलर्स है लेकिन उन सभी रेसलर्स को कंपनी द्वारा पुश नहीं दिया जा रहा है। रोस्टर में मौजूद कुछ रेसलर्स को ही कंपनी बड़ा पुश देती है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा जीत मिली हैं

इस आर्टिकल में हम उन 6 युवा रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिन्हें विंस मैकमैहन द्वारा बड़ा पुश मिलने की बहुत ज्यादा संभावना है।

youtube-cover
Ad

6- मंसूर

मंसूर
मंसूर

WWE ने सऊदी अरब में हर साल दो बड़े पीपीवी कराने का कॉन्ट्रैक्ट किया है। कंपनी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि सऊदी अरब देश उनके बिजनेस के लिए बहुत बड़ा मार्केट है। मंसूर ने अभी तक NXT ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया है और सभी फैंस इस दिग्गज सुपरस्टार को बहुत पसंद करते हैं।

Ad

पिछले साल सुपर शोडाउन पीपीवी में कंपनी ने सबसे बड़ी बैटल रॉयल का आयोजन किया था और इस मैच में मंसूर ने जीत हासिल की थी। इन्होंने 2019 में सिजेरो और डॉल्फ जिगलर को हराया था। मंसूर की उम्र अभी तक केवल 24 साल है और आने वाले समय विंस मैकमैहन इन्हें बड़ा पुश जरुर देंगे।

5- WWE सुपरस्टार काल ब्लूम

काल ब्लूम
काल ब्लूम

काल ब्लूम की उम्र अभी तक केवल 25 साल है और मेन रोस्टर में अभी तक इन्होंने एक मैच ही लड़ा है। मेन रोस्टर में इनका मैच स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में शेमस के साथ हुआ था और इस मैच में इन्हें काल को हार का सामना करना पड़ा था। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विंस मैकमैहन पूर्व WWE सुपरस्टार वेन ब्लूम के बेटे काल ब्लूम के काम से बहुत प्रभावित हुए है और आने वाले समय इन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है।

Ad

ये भी पढ़ें: बैकलैश पीपीवी के 5 सबसे यादगार पल

4- वैल्वेटीन ड्रीम

वैल्वेटीन ड्रीम
वैल्वेटीन ड्रीम

WWE पिछले कुछ साल से NXT ब्रांड पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है और इस ब्रांड में सभी रेसलर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इन काबिल रेसलर्स में वैल्वेटीन ड्रीम (Velveteen Dream) का नाम भी शामिल है। जॉन सीना एवं ऐज इस 24 साल के युवा रेसलर के काम से बहुत ज्यादा प्रभावित है और यह वैल्वेटीन ड्रीम के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। इस NXT सुपरस्टार का गिमिक भी बहुत अच्छा है और इस वजह से इन्हें आने वाले समय में बड़ा पुश दिया जा सकता है।

Ad

3- पूर्व WWE सुपरस्टार द रॉक की बेटी सिमोन जॉनसन

सिमोन जॉनसन
सिमोन जॉनसन

सिमोन एलेक्जेंड्रा जॉनसन की अभी उम्र केवल 18 साल हैं और इस साल ही WWE ने इन्हें साइन किया है। सिमोन हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता द रॉक की बेटी हैं और यह अपने परिवार में चौथी पीढ़ी की सुपरस्टार है। द रॉक ने WWE में बहुत नाम कमाया है। इस बात को विंस अच्छे से जानते हैं और इस वजह से यह आने वाले समय में सिमोन को बड़ा पुश जरुर देंगे। इस समय यह रेसलिंग की ट्रेनिंग ले रही है।

Ad

2- WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी

ऑस्टिन थ्योरी
ऑस्टिन थ्योरी

WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी को कंपनी पिछले कुछ समय से बहुत ज्यादा पुश दे रही है और इन्होंने NXT ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया था। एंड्राडे (Andrade) रेसलमेनिया 36 में रेसलिंग करने के लिए उपस्थित नहीं थे और इनकी जगह कंपनी ने ऑस्टिन को बुला लिया। ऑस्टिन को रेसलमेनिया में हुए मैच में जीत हासिल नहीं लेकिन कंपनी ने इन्हें मेन रोस्टर का हिस्सा लिया बना लिया। इस समय यह सैथ रॉलिंस के ग्रुप में शामिल है और आने वाले समय में विंस इन्हें बड़ा पुश जरुर देंगे क्योंकि यह बहुत ही काबिल रेसलर है।

Ad

youtube-cover
Ad

1- रिया रिप्ली

रिया रिप्ली
रिया रिप्ली

WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 36 में NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और शार्लेट फ्लेयर के बीच सिंगल मैच देखने को मिला था। इस मैच में रिया रिप्ली को हार का सामना करना पड़ा था। रिया रिप्ली ने अभी तक NXT ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया है और कंपनी इन्हें पिछले कुछ महीनों से अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल कर रही है ताकि यह फैंस के बीच लोकप्रिय हो सके। इस वजह से आने वाले समय में विंस इन्हें बड़ा पुश जरुर देंगे।

ये भी पढ़े: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने क्रिएटिव टीम के बेहतरीन आइडिया को ठुकरा दिया

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications