WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 1988 में हुई और तभी से रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच हर साल लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। आपको बता दें कि 2018 में विमेंस डिविजन को भी अलग से रंबल मैच दिया गया, उससे पहले केवल मेंस रंबल मैच ही देखे जाते थे।अभी तक असुका, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच जैसी बड़ी Superstars Royal Rumble विजेता बन चुकी हैं। Royal Rumble 2022 का विमेंस रंबल मैच भी धमाकेदार होने जा रहा है क्योंकि इसमें मौजूदा रोस्टर की प्रतिभाशाली रेसलर्स के अलावा कई दिग्गज सुपरस्टार्स की भी वापसी होने जा रही है।WWE अभी तक विमेंस रंबल मैच के लिए 20 से भी अधिक सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान कर चुकी है, जिनमें कई दिग्गज सुपरस्टार्स भी शामिल हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 7 दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स के बारे में जो इस साल Royal Rumble में वापसी करने वाली हैं।7)WWE Superstar निकी बैला और 6)ब्री बैला - द बैला ट्विन्सCharlotte Flair@MsCharlotteWWE8:52 AM · Jan 8, 202210415858😎 https://t.co/QbpkPKak36निकी बैला और ब्री बैला को WWE में एक दशक से भी ज्यादा समय तक काम करने का अनुभव है। दोनों अपने-अपने सिंगल्स करियर में सफलता हासिल करने के अलावा टैग टीम के तौर पर भी खूब सफलता हासिल कर चुकी हैं। साल 2019 में Total Bellas के एक एपिसोड में इस बात की पुष्टि की गई कि द बैला ट्विन्स ने अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कहने का फैसला लिया है।दोनों सुपरस्टार्स साल 2018 के बाद से रिंग में नहीं उतरी हैं, इसलिए 2022 विमेंस Royal Rumble मैच में उनकी वापसी बहुत खास रहने वाली है। इसी महीने के एक SmackDown एपिसोड के दौरान शार्लेट फ्लेयर ने पुष्टि की थी कि निकी और ब्री बैला इस साल रंबल मैच का हिस्सा बनने वाली हैं।Jake Smith@JakeIsntJacobAnd just like that, I’m going to the #RoyalRumbleCannot wait to cheer on @BellaTwins 8:28 AM · Jan 8, 202263645And just like that, I’m going to the #RoyalRumbleCannot wait to cheer on @BellaTwins ❤️ https://t.co/nnSkLECBtuआपको याद दिला दें कि निकी और ब्री बैला ने Royal Rumble 2018 मैच में क्रमशः 27 और 28वें नंबर पर एंट्री ली थी, लेकिन दोनों में से जीत किसी के हाथ नहीं लगी। अंत में निकी को एलिमिनेट करने के बाद असुका सबसे पहली विमेंस Royal Rumble विनर बनी थीं।