Roman Reigns के अलावा 6 Superstars जिन्हें पिछले कुछ सालों में WWE टीवी पर गिरफ्तार किया गया

WWE
WWE में पिछले कुछ सालों में कई स्टार्स को गिरफ्तार किया जा चुका है

WWE: रेसलिंग की दुनिया में कई बार स्टोरीलाइन को पर्सनल बनाने के लिए कंपनी ऐसी स्थितियां पैदा करती हैं जिसमें रेसलर्स सारी हदें पार कर देते हैं। हाल में यह स्थिति WWE सुपरस्टार्स एलए नाइट (LA Knight) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच में देखने को मिली थी। स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले एपिसोड में नाइट ने स्टाइल्स के घर जाकर उनपर अटैक कर दिया था।

Ad

इस स्थिति के चलते नाइट को अरेस्ट करने के लिए पुलिस अधिकारी वहां आ गए थे। इस हफ्ते हुए SmackDown में नाइट ने पलटवार किया और स्टाइल्स पर अटैक कर दिया था। यह पहला मौका नहीं है जब पिछले दशक में किसी रेसलर को WWE टीवी पर अरेस्ट किया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन मौकों के बारे में बताने वाले हैं जब WWE रेसलर्स को पुलिस ने अरेस्ट किया था:

#7) WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टिरियो को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अरेस्ट किया गया था

Ad

2022 में डॉमिनिक मिस्टिरियो ने द जजमेंट डे के साथ जुड़ने का फैसला किया था जिसके बाद से उनका किरदार बिल्कुल बदल गया था। वह उस साल क्रिसमस से पहले होने वाले फैमिली डिनर का हिस्सा बनने के लिए रे मिस्टिरियो के घर पहुंचे थे। उनके साथ रिया रिप्ली भी मौजूद थीं। वहां पर रे ने उन्हें जाने के लिए कहा जिसे जजमेंट डे के मेंबर्स ने अनसुना कर दिया था।

इसके बाद रे की पत्नी और डॉमिनिक की मां ने रिया रिप्ली को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके कारण पुलिस आ गई थी और उसने जांच पड़ताल करने के बाद डॉमिनिक को अरेस्ट कर लिया था। उन्हें बाद में छोड़ दिया गया था। इसके कारण जजमेंट डे मेंबर के नए किरदार की शुरूआत हुई थी। वह पिछले साल अपने पिता के साथ हुए WrestleMania मैच के दौरान पुलिस की गाड़ी में ही एंट्री करते हुए नजर आए थे।

#6,5 &4) WWE WrestleMania 35 से पहले Raw में अरेस्ट हुई थीं तीन विमेंस रेसलर्स

youtube-cover
Ad

बैकी लिंच ने 2019 का विमेंस Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania 35 में विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मैच में बाद में शार्लेट फ्लेयर को भी जोड़ दिया गया था। यह बाद में 'विनर टेक्स ऑल' वाली शर्त के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच बना दिया गया था। यह WrestleMania और WWE के इतिहास में पहला विमेंस मैच था जो मेन इवेंट का हिस्सा था।

इस मैच से हफ्ते भर पहले Raw में तीनों रेसलर्स द रायट स्क्वाड के खिलाफ टैग टीम के तौर पर काम कर रही थीं। यह तीनों आपस में टैग किए जाने को लेकर खुश नहीं थीं। इसके कारण स्थिति काबू से बाहर हो गई और इनकी लड़ाई बैकस्टेज तक चली गई थी। इन्हें कंट्रोल में करने के लिए पुलिस को बुलाया गया था जिन्होंने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन यह तब भी काबू में नहीं आई थीं

#3,2&1 2018 में हुए WWE Raw में किया गया था शील्ड को अरेस्ट

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने साल 2012 में Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान डेब्यू किया था। उन्होंने बतौर हील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन जल्दी वो फेस बन गए और इस बीच उन्हें फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया। इस बीच 2018 में उनकी दुश्मनी Raw रोस्टर के बड़े हील से हो रही थी।

ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ 2018 में हुए Raw के एपिसोड में शील्ड का जबरदस्त ब्रॉल हुआ। इस बीच उन्हें अलग करने के लिए पूरे रोस्टर को बाहर आना पड़ा था। उस समय के जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन ने भी उन्हें अलग करने का पूरा प्रयास किया था। इसके बाद शील्ड को रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करके पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications