WWE मनी इन द बैंक (Money in the bank) 2021 के आयोजन की तारीख काफी करीब आ चुकी है। आपको बता दें, इस पीपीवी में दो लैडर मैच होने हैं, जिसमें से एक लैडर मैच में विमेंस सुपरस्टार्स जबकि दूसरे लैडर मैच में मेंस सुपरस्टार्स ब्रीफकेस के लिए मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों ही मैचों में 8-8 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं और यह देखना रोचक होगा कि इस साल मेंस और विमेंस लैडर मैच का विजेता कौन बनने वाला है।ये भी पढ़ें: 3 हील और 2 फेस टर्न जो WWE Money in the Bank 2021 में देखने को मिल सकते हैंThe field for the #MITB Ladder Match is now set! WWE Women’s Tag Team Champion @TaminaSnuka will take part in the action this Sunday!👉 https://t.co/2c4ZQANWpm pic.twitter.com/xsaV4BmUri— WWE (@WWE) July 15, 2021आपको बता दें, इन दोनों मैचों में कुछ बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं लेकिन कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनके इस साल लैडर मैच जीतने की संभावना काफी कम है। इस आर्टिकल में हम 7 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके इस साल Money in the Bank लैडर मैच जीतने की संभावना काफी कम है।7- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर इस साल शायद ही Money in the Bank मैच जीत पाएंगेड्रू मैकइंटायरड्रू मैकइंटायर ने कुछ हफ्ते पहले Raw में ट्रिपल थ्रेट मैच में रिडल और एजे स्टाइल्स को हराकर MITB लैडर मैच में जगह बनाई थी। मैकइंटायर लंबे समय तक WWE चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा रहे थे और अगर अगले पीपीवी में लैडर मैच जीतकर मैकइंटायर एक बार फिर WWE चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होते हैं तो इससे उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान हो सकता है।ये भी पढ़ें: 3 जबरदस्त अनोखी टीमें जिन्हें WWE द्वारा अलग करने पर फैंस को बहुत ज्यादा दुख होगाMen's #MITB ladder match...- Ricochet- John Morrison- Seth Rollins- Drew McIntyre- Big E- Riddle- Shinsuke Nakamura- Kevin OwensThat's got to be one of the all-time groups of participants? So much potential for magic with these eight men.— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) July 14, 2021WWE भी इस चीज से अच्छी तरह वाकिफ है इसलिए ऐसा लग रहा है कि Money in the Bank 2021 में जिंदर महल की वजह से मैकइंटायर को लैडर मैच में हार मिल सकती है। इसके बाद मैकइंटायर, जिंदर के साथ अपना फ्यूड जारी रख सकते हैं और SummerSlam 2021 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला देखने को मिल सकता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!