WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) शो काफी पहले हुआ था लेकिन तबसे लेकर अबतक कई रेसलर्स हैं जो टीवी पर नजर नहीं आए हैं। इस दौरान कुछ ने टाइटल जीता तो वहीं कुछ बिना किसी कारण के ही टीवी से दूर हैं। इस समय विमेंस टैग टीम टाइटल को लेकर एक कहानी चल रही है और उसमें ये रेसलर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 कारणों से WWE ने द फीन्ड 'ब्रे वायट' के किरदार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया हैइससे उलट ना तो इन्हें मौका दिया जा रहा है और ना ही ये टीवी पर अपने हुनर को दिखा पा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं उन रेसलर्स के बारे में जो WrestleMania के बाद से टीवी पर नहीं नजर आए हैं और उसकी वजह से किस तरह से हर डिवीजन की कहानियों पर बुरा असर पड़ रहा है।#7 एवं 6 : WWE Raw टैग टीम चैंपियंस: एजे स्टाइल्स और ओमोस View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WrestleMania में जब इन दोनों ने टाइटल को अपने नाम किया था तो फैंस उत्साहित थे क्योंकि उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि अब टैग टीम डिवीजन में कुछ अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन उससे उलट ये तबसे टीवी पर नजर नहीं आए हैं। इस बीच टी-बार और उनके पार्टनर एवं टीम आरकेब्रो जैसी नई टीम्स भी टैग टीम डिवीजन का हिस्सा बन गई हैं जबकि वाइकिंग रेडर्स ने भी वापसी कर ली है।ये भी पढ़ें: 3 हैरान करने वाले कारण जिनकी वजह से WWE रेसलर्स को टीवी से दूर कर दिया गया थाये बात अलग है कि अबतक एजे और उनके पार्टनर के बारे में कोई बुरा समाचार नहीं आया है। इसके बावजूद रिंग से उनकी दूरी हैरान करती है। रिंग में एक अच्छे चैंपियन और उनके पार्टनर के लिए कई मौके हैं पर क्या वो इसके लिए रिंग में नजर आएँगे या फिर ये सीधे WrestleMania Backlash में ही लड़ाई करते हुए दिखाई देंगे।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो लंबे समय तक WWE चैंपियन रहे हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।