WWE Royal Rumble 2022 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसके लिए अभी तक कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है। रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बैकी लिंच जैसे बड़े सुपरस्टार्स अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।इसके अलावा एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में भी जबरदस्त एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी, जिसमें WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज और बेथ फ़ीनिक्स भी फाइट करेंगे। वहीं इवेंट में सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र रहने वाले मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों के लिए भी कई बड़े सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं।मेंस रंबल मैच के लिए अभी तक रे मिस्टीरियो, शेमस और केविन ओवेंस जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के नामों की पुष्टि की जा चुकी है। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें शायद इस साल Royal Rumble विनर बनने से ज्यादा फायदा नहीं होगा। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 7 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें इस साल Royal Rumble मैच नहीं जीतना चाहिए।7)WWE सुपरस्टार निकी बैला और 6)ब्री बैला - द बैला ट्विन्स•Melissa@VarsityCamren@BellaTwins ARE COMING FOR THOSE TITLES!! @TheaTrinidad @CarmellaWWE BETTER WATCH OUT!!! THOSE TITLES WILL BE NIKKI AND BRIE’S!!!!10:30 AM · Jan 15, 20226@BellaTwins ARE COMING FOR THOSE TITLES!! 😍😍 @TheaTrinidad @CarmellaWWE BETTER WATCH OUT!!! THOSE TITLES WILL BE NIKKI AND BRIE’S!!!! https://t.co/bpQwl4bvzDआपको याद दिला दें कि निकी बैला और ब्री बैला ने साल 2019 में अपने इन-रिंग करियर को अलविदा कहने का फैसला लिया था। उससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि द बैला ट्विन्स साल 2018 के बाद से ही कभी टीवी पर परफॉर्म करती दिखाई नहीं दी हैं। मगर इस साल के पहले SmackDown में ऐलान किया गया कि दोनों बैला बहनें इस बार रंबल मैच का हिस्सा बनने वाली हैं।WWE Australia@WWEAustraliaIt’s every woman for herself.. even if you are sisters Will Brie Bella get revenge on Nikki in this year’s #RoyalRumble? Find out Sunday 30 January from 12pm (AEDT) LIVE on @wwenetwork! #WWEAustralia @BellaTwins wwe.com/shows/royalrum…3:09 AM · Jan 18, 202241757It’s every woman for herself.. even if you are sisters 😮 Will Brie Bella get revenge on Nikki in this year’s #RoyalRumble? Find out Sunday 30 January from 12pm (AEDT) LIVE on @wwenetwork! #WWEAustralia @BellaTwins wwe.com/shows/royalrum… https://t.co/iuTigSMch2स्थिति स्पष्ट नजर आ रही है कि कंपनी, फैंस को सरप्राइज़ देने के लिए निकी और ब्री बैला की वापसी करवा रही है। आपको याद दिला दें कि एक हालिया इंटरव्यू में निकी बैला ने विमेंस टैग टीम टाइटल्स का जिक्र करते हुए भविष्य में कुछ बड़ा होने के संकेत दिए थे।अगर बैला ट्विन्स Royal Rumble के बाद भी कंपनी से जुड़ी रहती हैं तो भी उनमें से किसी एक को भी विजेता बनाने का फैसला गलत साबित हो सकता है, क्योंकि उन्होंने परफॉर्म करना जारी रखा तो भी वो रिपोर्ट्स के अनुसार टैग टीम फ्यूड्स में ही नजर आ सकती हैं।