Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2023 के आयोजन में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। फैंस को इस शो में बहुत मजा आएगा। हमेशा की तरह सभी की नजरें मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर होंगी। इन दोनों मैचों के लिए कुछ सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब कुछ और सुपरस्टार्स के नाम भी सामने आ गए।Royal Rumble से पहले WWE SmackDown का अंतिम एपिसोड शानदार रहा। यहां कुछ सुपरस्टार्स ने रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया। ऑस्टिन थ्योरी का इस हफ्ते सैगमेंट देखने को मिला। इसमें कोफी किंग्सटन, ज़ेवियर वुड्स और द मिज़ ने दखलअंदाजी की। कोफी ने मेंस रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब मिज़ और वुड्स भी मेंस रंबल मैच का हिस्सा बनेंगे। मिज़ ने तो अपनी जीत का दावा भी पेश कर दिया। WWE@WWE@MikeTheMiz@TrueKofi @AustinCreedWins578112❗️@MikeTheMiz❗️@TrueKofi ❗️@AustinCreedWins https://t.co/DRWDt0GKkMइनके अलावा Raw सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो भी रंबल मैच में धमाल मचाते हुए नज़र आएंगे। हाल ही में WWE ने एक वीडियो रिलीज किया था। जिसमें डॉमिनिक मिस्टीरियो को रंबल मैच जीताने के लिए रिया रिप्ली कड़ी ट्रेनिंग दे रही हैं। WWE Royal Rumble में विमेंस सुपरस्टार्स का दिखेगा जलवाविमेंस रॉयल रंबल मैच में भी इस बार मजा आएगा। वैसे विमेंस रंबल मैच के लिए अभी तक ज्यादा सुपरस्टार्स की एंट्री का ऐलान नहीं हुआ था। ब्लू ब्रांड के एपिसोड के बाद कुछ सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया। बेली, डकोटा काई, इयो स्काई, ज़ाया ली और लेसी एवंस भी अब विमेंस रंबल मैच में अपना जलवा दिखाएंगी। WWE@WWEThe #RoyalRumble Match GROWS: @itsBayleyWWE @ImKingKota @Iyo_SkyWWE @LaceyEvansWWE @XiaWWE1483228The #RoyalRumble Match GROWS: ❗️@itsBayleyWWE ❗️@ImKingKota ❗️@Iyo_SkyWWE ❗️@LaceyEvansWWE ❗️@XiaWWE https://t.co/4ajlzRAlblकुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार दोनों रंबल मैचों में बहुत घमासान मचेगा। बड़ी खबर ये भी है कि ब्रॉक लैसनर भी मेंस रंबल मैच में नज़र आएंगे। आप सोच सकते हैं कि अगर लैसनर वहां होंगे तो फिर क्या कहानी होगी। WWE ने इस शो के लिए कुछ ना कुछ बड़ा सरप्राइज प्लान तैयार किया होगा। अभी तक मेंस रंबल में जीत के प्रबल दावेदार कोडी रोड्स माने जा रहे हैं। वहीं विमेंस रंबल मैच की विजेता के तौर पर रिया रिप्ली को देखा जा रहा हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।