Superstars Who Will Compete First Time Survivor Series: WWE Survivor Series का इतिहास बहुत तगड़ा रहा है। कंपनी के चार बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में से ये एक है। इस शो में हर साल कोई ना कोई बड़ा सरप्राइज जरूर मिलता है। WWE द्वारा भी इवेंट को हमेशा बड़ा बनाने की पूरी कोशिश की जाती है। Survivor Series 2024 का आयोजन कुछ ही दिनों में होने वाला है। ऐसे में हम आपको उन 8 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में पहली बार मैच लड़ते हुए नज़र आएंगे। #8 WWE Survivor Series 2024 में एलए नाइट का होगा बड़ा मैचएलए नाइट ने पिछले कुछ सालों में कंपनी में अच्छा काम किया है। WWE SummerSlam 2024 में उन्होंने लोगन पॉल को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी। नाइट ने Survivor Series इवेंट में कभी कम्पीट नहीं किया है। इस साल होने वाले Survivor Series में वो अपने टाइटल को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। #7 ब्रॉन ब्रेकर भी WWE Survivor Series का हिस्सा नहीं रहे हैंब्रॉन ब्रेकर को Raw में आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने अपने काम से खूब वाहवाही लूटी है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। ब्रेकर भी Survivor Series का हिस्सा नहीं रहे हैं। इस साल Survivor Series में ब्रेकर अपने टाइटल को शेमस और लुडविग काइज़र के खिलाफ डिफेंड करेंगे। #6 टिफनी स्ट्रैटन ने WWE में अपने काम से सभी को प्रभावित किया हैटिफनी स्ट्रैटन ने भी अपने काम से फैंस का खूब दिल जीता है। मौजूदा समय वो मिस मनी इन द बैंक हैं। आने वाले समय में वो इसे कैश-इन करेंगी। Survivor Series में आजतक टिफनी का जलवा भी देखने को नहीं मिला है। Survivor Series 2024 में होने वाले विमेंस WarGames मैच का हिस्सा इस बार स्ट्रैटन होंगी। #5 WWE ने जेकब फाटू की बुकिंग अच्छे अंदाज में की है View this post on Instagram Instagram Postसाल 2024 में अभी तक सबसे अच्छा डेब्यू जेकब फाटू का रहा है। उन्होंने अपनी ताकत से सभी को खूब परेशान किया है। उनकी वजह से सोलो सिकोआ को भी काफी मजबूती मिली है। फाटू का भी Survivor Series में पहली बार जलवा देखने को मिलेगा। इस साल होने वाले शो में ब्लडलाइन WarGames मैच का हिस्सा वो होंगे। #4 WWE में नई ब्लडलाइन का हिस्सा टामा टोंगा हैंWrestleMania XL के बाद SmackDown के पहले एपिसोड में टामा टोंगा ने डेब्यू किया था। तब से नई ब्लडलाइन में रहकर उन्होंने भी अच्छा काम किया है। Survivor Series 2024 में टामा का भी कमाल देखने को मिलेगा। ब्लडलाइन WarGames मैच में वो सोलो सिकोआ की टीम का हिस्सा रहेंगे। #3 WWE सुपरस्टार टांगा लोआ ने भी सोलो सिकोआ का दिया है अच्छा साथनई ब्लडलाइन में रहकर टांगा लोआ भी अपना जौहर दिखा रहे हैं। कुछ महीने पहले उनके द्वारा रिंग में कुछ गलतियां देखने को मिली थी लेकिन अब वो धीरे-धीरे परिपक्व हो रहे हैं। Survivor Series में वो भी पहली बार मुकाबला लड़ते हुए नज़र आएंगे। इस साल होने वाले ब्लडलाइन WarGames मैच में उनका एक्शन देखने को मिलेगा। #2 WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड की ताकत का कोई जवाब नहीं View this post on Instagram Instagram Postपिछले कुछ महीनों में एक खतरनाक मॉन्स्टर के रूप में सामने उभरकर ब्रॉन्सन रीड आए हैं। सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी राइवलरी शानदार रही। हाल ही में उन्होंने नई ब्लडलाइन को ज्वाइन किया। अब उन्हें Survivor Series इवेंट में कम्पीट करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है। वो इस साल होने वाले ब्लडलाइन WarGames मैच में अपनी ताकत से सभी की हालत खराब करने को तैयार हैं। #1 राकेल रॉड्रिगेज़ को भी WWE Survivor Series में लड़ने का मौका नहीं मिला हैविमेंस डिवीजन में राकेल रॉड्रिगेज़ ने अभी तक अच्छा काम किया है। मौजूदा समय में वो जजमेंट डे का हिस्सा हैं। रॉड्रिगेज़ रिंग में तगड़ा एक्शन दिखाने में माहिर हैं। हालांकि, वो अभी तक Survivor Series का हिस्सा नहीं रही हैं। Survivor Series 2024 में पहली बार उनका जलवा दिखेगा क्योंकि वो विमेंस WarGames मैच का हिस्सा हैं।