Royal Rumble 2023: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 इवेंट अब कुछ हफ्तों दूर है। इस इवेंट में होने वाले Royal Rumble मैच को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। रंबल मैच में जीतने वाले को WrestleMania में चैंपियनशिप मैच मिलता है। मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के रंबल मैच से काफी उम्मीदें हैं।इस शो में कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी होती है और कुछ शॉकिंग चीज़ें होती हैं। साथ ही टॉप सुपरस्टार्स का कई बार आमना-सामने भी होता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 8 सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे जिनका Royal Rumble 2023 मैच में आमना-सामना हो सकता है।8&7- WWE Royal Rumble 2023 में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले आमने-सामने आ सकते हैंAction Dream Mania 'IWF' 🇮🇳@YtWrestling_ADMOn this day, Brock Lesnar did a knock-knock joke on Bobby Lashley! #WWERaw275On this day, Brock Lesnar did a knock-knock joke on Bobby Lashley! #WWERaw https://t.co/di9now89yJब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच अभी दुश्मनी अधूरी है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच दो मैच देखने को मिले हैं। उन्हें एक-एक में जीत मिली है और अब फैंस तीसरे मैच के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। बॉबी लैश्ले ने मेंस Royal Rumble 2023 मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है।ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE उनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाना चाहेगा। ऐसे में द बीस्ट की रंबल मैच में वापसी हो सकती है। लैश्ले मैच में डॉमिनेट कर सकते हैं और फिर लैसनर आकर उन्हें कंफ्रंट कर सकते हैं। साथ ही उन्हें एलिमिनेट कर सकते हैं और यहां से दोनों के बीच WrestleMania 39 मैच की स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।6&5- रिया रिप्ली और रोंडा राउजीSpecific Sports@SpecificSportssReportedly, @RondaRousey vs @RheaRipley_WWE is rumored to take place at WrestleMania 39 #SSPNEWSJ #WWERaw @SpecificSportss1Reportedly, @RondaRousey vs @RheaRipley_WWE is rumored to take place at WrestleMania 39 #SSPNEWSJ #WWERaw @SpecificSportss https://t.co/s3BLaHzi1Oरिया रिप्ली ने Raw के आखिरी एपिसोड में ऐलान किया था कि वो Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाली हैं। रिया अपनी जबरदस्त ताकत के लिए जानी जाती हैं और ऐसे में वो शानदार प्रदर्शन करके मैच को खास बना सकती हैं। यहां रोंडा राउजी के साथ उनका सामना हो सकता है। रोंडा राउजी थोड़े समय पहले ही SmackDown विमेंस चैंपियनशिप हारी हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच Royal Rumble 2023 में टाइटल मैच नहीं होगा। ऐसे में पूर्व UFC स्टार विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा ले सकती हैं। उन्हें बड़े शो के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। उनका यहां रिया रिप्ली से कंफ्रंटेशन हो सकता है। दोनों ही स्टार्स अपनी ताकत का प्रदर्शन करके एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।4&3- सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्सBalor Club Guy@TheBalorClubGuyIf I'm booking the men's Rumble matchNumber 1 entrant: Seth RollinsNumber 2 entrant: Cody Rhodes#WWERaw #RoyalRumble81If I'm booking the men's Rumble matchNumber 1 entrant: Seth RollinsNumber 2 entrant: Cody Rhodes#WWERaw #RoyalRumble https://t.co/7ZDgeIt5knसैथ रॉलिंस ने Royal Rumble 2023 मैच में हिस्सा लेने का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में कोडी रोड्स की वापसी देखने को मिल सकती है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच पहले कई जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं। अभी उनकी दुश्मनी खत्म नहीं हुई है। रोड्स को अभी सैथ से Hell in a Cell 2022 के बाद हुए हमले का बदला लेना है।कोडी रोड्स वापसी करके सैथ रॉलिंस का सामना कर सकते हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच में जबरदस्त लड़ाई हो सकती है और बाद में पूर्व AEW सुपरस्टार, सैथ को एलिमिनेट करके बदला ले सकते हैं। यहां से दोनों के बीच दुश्मनी खत्म हो सकती है। अगर रॉक वापसी करते हैं, तो फिर कोडी और सैथ के बीच यहां से दुश्मनी फिर शुरू हो सकती है।2&1- जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरीThe New Era@ConnectWWEAustin Theory Has Made SubtleShots At John Cena. Can We SeeThe MegaStar #JohnCena ReturnTo Challenge For #AustinTheory’s USChampionship At #WRESTLEMANIA?163Austin Theory Has Made SubtleShots At John Cena. Can We SeeThe MegaStar #JohnCena ReturnTo Challenge For #AustinTheory’s USChampionship At #WRESTLEMANIA? https://t.co/egJFz79SY5ऑस्टिन थ्योरी Royal Rumble मैच में नज़र आने वाले हैं। उनके पास यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है लेकिन वो इस टाइटल को शो में डिफेंड नहीं करेंगे। वो रंबल मैच में शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस मैच में जॉन सीना सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं। हाल ही में उन्होंने SmackDown के 2022 के आखिरी एपिसोड में मैच लड़ा था।WWE उन्हें एक बार फिर लाकर चौंका सकता है। बताया जा रहा है कि जॉन WrestleMania 39 में मैच लड़ने वाले हैं। इसकी शुरुआत यहां से हो सकती है। ऑस्टिन और जॉन के बीच फैंस मैच देखना चाहते हैं। ऐसे में दोनों का Royal Rumble 2023 मैच में आमना-सामना हो सकता है। अगर सीना, थ्योरी को एलिमिनेट कर देते हैं, तो फिर दोनों की दुश्मनी शुरू हो सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।