WWE Royal Rumble 2022 धीरे-धीरे काफी नजदीक आता जा रहा है और इस इवेंट के आयोजन में लगभग एक हफ्ता रह गया है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 के लिए अभी तक 6 मैचों का ऐलान किया गया है और यह देखना रोचक होगा कि इस बड़े इवेंट के मैच कार्ड में और मैच शामिल किये जाते हैं या नहीं। इस इवेंट में होने जा रहे मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच के लिए पहले बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स (Superstars) के नामों का ऐलान कर दिया गया है।इसके साथ ही ऐसा लग रहा है कि इन दोनों मैचों के दौरान कई बड़े स्टार्स की सरप्राइज वापसी कराई जा सकती है। बता दें, Royal Rumble मैच को रोचक बनाने के लिए इस वक्त कई सुपरस्टार्स के बीच फिउड शुरू हो चुका है और इन सुपरस्टार्स का फिउड रॉयल रंबल मैच के दौरान बढ़ते हुए देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 8 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका Royal Rumble मैच में आमना-सामना होते हुए देखना काफी मजेदार होगा।4- WWE सुपरस्टार सैमी जेन और जॉनी नॉक्सविले का Royal Rumble 2022 मैच में आमना-सामना होते हुए देखना मजेदार होगा View this post on Instagram Instagram Postफेमस एक्टर जॉनी नॉक्सविले भी इस साल WWE Royal Rumble मैच में कम्पीट करने जा रहे हैं। बता दें, जॉनी द्वारा ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान सैमी जेन को टॉप रोप से रिंग के बाहर फेंकने के बाद उन्हें इस मैच में शामिल किया गया था। इसके बाद से ही सैमी और जॉनी के बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत हो चुकी है। बता दें, इस हफ्ते WWE SmackDown में एक बार फिर जॉनी, सैमी को रिंग के बाहर करने में कामयाब रहे थे।WWE@WWEThat's how it's done, @SamiZayn!#SmackDown @realjknoxville @jackassworld7:51 AM · Jan 22, 2022965190That's how it's done, @SamiZayn!#SmackDown @realjknoxville @jackassworld https://t.co/2LfPrvicAdदेखा जाए तो दो बार सैमी को रिंग के बाहर करके जॉनी ने सैमी पर काफी बढ़त बना ली है। यही कारण है कि रॉयल रंबल मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होते हुए देखना काफी मजेदार होगा। यह देखना रोचक होगा कि रंबल मैच के दौरान जॉनी, सैमी को टॉप रोप से रिंग के बाहर फेंककर उन्हें सचमुच एलिमिनेट करने में कामयाब रहते हैं या फिर इस बार सैमी, जॉनी नॉक्सविले को एलिमिनेट करके उनसे अपना बदला ले लेंगे।