WWE और अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस में रेसलर्स का काम केवल रेसलिंग करना नहीं होता। उन्हें अच्छे प्रोमो देकर और सैगमेंट्स के जरिए फैंस का मनोरंजन करना होता है। इसके अलावा सुपरस्टार्स के लुक्स उनका रिंग गियर और चलने का तरीका भी लोगों के लिए बेहद मनोरंजक साबित हो सकता है।वहीं सुपरस्टार्स जब भी एंट्री लेते हैं, फैंस उन्हें देख झूम उठते हैं। रेसलर्स अपने डेब्यू सैगमेंट या किसी बड़े इवेंट में खास तरीकों से एंट्री लेते रहे हैं। कोई महंगी कारों में एंट्री लेता आया है तो कोई चमचमाती मोटरसाइकिलों पर। ऐसे भी कई सुपरस्टार्स रहे, जो हमेशा क्राउड के बीच से एंट्री लेते रहे।इनके अलावा ऐसे भी कुछ सुपरस्टार्स रहे हैं, जो खास मौकों पर मिलिट्री व्हीकल में एंट्री ले चुके हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 8 सुपरस्टार्स के बारे में जो WWE में टैंक में बैठ कर एंट्री ले चुके हैं।8)WWE में रुसेव ने टैंक में बैठकर एंट्री लीसाल 2015 के समय रुसेव WWE के बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। उस समय वो रूस का झंडा साथ लेकर एंट्री लिया करते थे। उस साल WrestleMania 31 से पूर्व रुसेव यूएस चैंपियन थे और साल के सबसे बड़े शो के लिए उनकी दुश्मनी जॉन सीना से शुरू हुई।Fastlane 2015 में सीना को हराकर रुसेव अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके थे, मगर WWE ने WrestleMania के लिए कुछ खास प्लान तैयार किए थे। चूंकि अमेरिका और रूस के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे हैं, इसलिए जब रुसेव ने रूस का झंडा लिए मिलिट्री टैंक में बैठकर एंट्री ली तो एरीना में मौजूद पूरा क्राउड उन्हें बू कर रहा था।Still Real To Us@stillreal2usRusev Thinks His WrestleMania 31 Entrance Is One Of The Greatest Of All Time stillrealtous.com/rusev-thinks-w…8:49 AM · Mar 10, 2017181Rusev Thinks His WrestleMania 31 Entrance Is One Of The Greatest Of All Time stillrealtous.com/rusev-thinks-w… https://t.co/ZNhaBjeL1Oमैच में अधिकांश समय पर रुसेव ने बढ़त बनाए रखी, लेकिन सीना ने जबरदस्त वापसी कर जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी। सीना नए यूएस चैंपियन बने और यह रुसेव की WWE में डेब्यू के बाद पिन के जरिए सबसे पहली हार भी रही।