WWE Royal Rumble 2022 इवेंट शानदार रहा। इस इवेंट में रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे। मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के अलग-अलग मैचों का आयोजन हुआ। हर साल कुछ सुपरस्टार्स इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं और अपना नाम बनाते हैं।इस साल भी Royal Rumble मैचों में कुछ WWE सुपरस्टार्स ने ढेरों एलिमिनेशन किए। मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच में सभी सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज करने की कोशिश की। इसी दौरान कुछ सुपरस्टार्स ने काफी सारे एलिमिनेशन किए। इस आर्टिकल में हम मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे।- विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाली सुपरस्टार्स1- शार्लेट फ्लेयर (5 एलिमिनेशन)WWE@WWE @MsCharlotteWWE will look to change the game from the 17th spot. #RoyalRumble7:38 AM · Jan 30, 202217124911️⃣7️⃣ @MsCharlotteWWE will look to change the game from the 17th spot. #RoyalRumble https://t.co/dScUUVZ1ydशार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) का प्रदर्शन इस मैच में काफी जबरदस्त साबित हुआ था। उन्होंने 17वें स्थान पर एंट्री की और कई एलिमिनेशन किए। वो अंत तक मैच में बनी रहीं। इस मुकाबले में SmackDown विमेंस चैंपियन ने रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, लीटा, आलिया और शायना बैजलर को एलिमिनेट किया था।2- रोंडा राउजी (4 एलिमिनेशन)B/R Wrestling@BRWrestlingRONDA ROUSEY IS BACK IN WWE #RoyalRumble8:01 AM · Jan 30, 20224744897RONDA ROUSEY IS BACK IN WWE 😱#RoyalRumble https://t.co/grrH8hHKoyरोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने Royal Rumble मैच में 28वें स्थान पर एंट्री करते हुए फैंस को चौंकाया। उन्होंने इस मुकाबले में एक बड़ी जीत दर्ज की। रोंडा ने इस मुकाबले में शॉट्जी, निकी A.S.H और ब्री बैला को एलिमिनेट किया और अंत में फ्लेयर को बाहर करते हुए विमेंस Royal Rumble मैच जीता।3- रिया रिप्ली (3 एलिमिनेशन)WWE@WWE BRUTALITY has come to the #RoyalRumble Match! @RheaRipley_WWE7:36 AM · Jan 30, 202221245151️⃣6️⃣ BRUTALITY has come to the #RoyalRumble Match! @RheaRipley_WWE https://t.co/VNf6TAjcxnरिया रिप्ली को हमेशा की तरह विमेंस Royal Rumble मैच में जबरदस्त बुकिंग मिली है। इस साल भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। रिप्ली ने मुकाबले में क्वीन जेलिना, कार्मेला और आइवरी को बाहर किया लेकिन शार्लेट फ्लेयर ने बाद में उन्हें एलिमिनेट कर दिया।4- ब्री बैला (3 एलिमिनेशन)WWE on BT Sport@btsportwwe Brie Bella #RoyalRumble7:43 AM · Jan 30, 2022209521️⃣9️⃣ Brie Bella 👆#RoyalRumble https://t.co/7ct6jMHW7kब्री बैला लंबे समय बाद WWE में कोई मैच लड़ते हुए नजर आई थीं। उन्होंने यहां शानदार प्रदर्शन किया। 19वें स्थान पर ब्री ने एंट्री की थी और वो काफी समय तक मैच में बनी रहीं। उन्होंने इस दौरान साराह लोगन, लिव मॉर्गन और अपनी बहन निकी बैला को एलिमिनेट किया।