WWE सुपरस्टार्स को ऑन-स्क्रीन अलग-अलग कैरेक्टर्स में काम करना होता है और उन्हीं कैरेक्टर्स के हिसाब से उन्हें अपने लिए नए नाम का चुनाव भी करना होता है। ऐसे भी कई सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्हें अपने असली नाम से ज्यादा WWE के नाम से ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई।इस बीच कुछ ऐसे भी रेसलर्स होते हैं, जिन्हें WWE में अपने असली नाम का उपयोग करने की अनुमति होती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 8 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताने वाले हैं जो WWE में अपने असली नाम का उपयोग करते हैं।#)WWE सुपरस्टार शेल्टन बेंजामिन View this post on Instagram A post shared by Shelton J Benjamin (@sheltyb803)शेल्टन बेंजामिन पूर्व Raw टैग टीम चैंपियन रहे हैं और पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। अपने OVW (Ohio Valley Wrestling) के दिनों से ही वो ब्रॉक लैसनर के अच्छे दोस्त रहे हैं और लैसनर खुद भी अपने असली नाम का इस्तेमाल करते आए हैं। अब बेंजामिन की उम्र 46 के पार जा चुकी है, WWE के अलावा उन्होंने ROH, NJPW समेत कई अन्य कंपनियों में काम किया और हमेशा से उन्हें अपने असली नाम से ही जाना गया है।#)हम्बर्टो कारिलो View this post on Instagram A post shared by Humberto Carrillo (@humberto_wwe)हम्बर्टो कारिलो साल 2018 से WWE में काम कर रहे हैं और एक बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। मेक्सिको के प्रो रेसलिंग सर्किट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्हें अल्टीमो निंजा के नाम से जाना जाता था। 2018 में कंपनी में आने के बाद वो अपने असली नाम के साथ रिंग में परफॉर्म करते आए हैं। इस मेन रोस्टर के सफर में वो रे मिस्टीरियो और अपने रियल लाइफ कज़िन ब्रदर एंजेल गार्ज़ा के खिलाफ स्टोरीलाइन का भी हिस्सा रहे और ये बेहद दुर्भाग्य की बात है फिलहाल उनके पास कोई अच्छी स्टोरीलाइन नहीं है।