Extreme Rules: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट एक्सट्रीम रूल्स 2022 (Extreme Rules) 8 अक्टूबर (भारत में 9) को फिलेडैल्फिया के वेल्स फार्गो सेंटर में आयोजित होने जा रहा है। कंपनी ने इवेंट के लिए कई बड़े मैचों की घोषणा की है, जिसमें कुछ दिलचस्प चैंपियनशिप मैच भी शामिल हैं।Extreme Rules इवेंट को रोचक बनाने के लिए सभी मैचों मे शर्तें भी जोड़ी गई हैं। कई बड़े स्टार्स ऐसे है जो पहले भी इस इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं, कुछ स्टार्स ऐसे हैं, जो पहली बार इस इवेंट में भाग लेंगे। इस आर्टिकल में हम 8 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो पहली बार Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनेंगे।8- पूर्व WWE यूएस चैंपियन मैट रिडलWWE@WWETHIS SATURDAY at #ExtremeRules!@SuperKingofBros vs. @WWERollins Inside the Fight Pit with Special Guest Referee @dc_mma! #WWERaw1594328THIS SATURDAY at #ExtremeRules!@SuperKingofBros vs. @WWERollins Inside the Fight Pit with Special Guest Referee @dc_mma! #WWERaw https://t.co/AS3mak5AGaसाल 2018 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद मैट रिडल NXT ब्रांड का हिस्सा बने थे। लगभग दो साल बाद रिडल ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टॉप स्टार्स में शामिल हो गए थे। रिडल अभी तक एक बार यूएस चैंपियनशिप और एक बार Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं।मेन रोस्टर में 2 साल बिताने के बावजूद रिडल कभी भी Extreme Rules का हिस्सा नहीं बने हैं। रिडल इस समय सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन में हैं। आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में द ओरिजनल ब्रो और द आर्किटेक्ट फाइट पिट मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। UFC दिग्गज डेनियल कॉर्मियर इस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे।7&6 - बुच और रिज हॉलैंड रिज हॉलैंड ने साल 2018 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। लगभग 3 साल बाद उन्होंने SmackDown ब्रांड में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वहीं, बुच साल 2016 में स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) के साथ जुड़े थे। पूर्व NXT यूके चैंपियन ने इस साल की शुरूआत में ब्लू ब्रांड को जॉइन किया था।रिज और बुच पूर्व WWE चैंपियन शेमस के साथ द ब्रॉलिंग ब्रुट्स का हिस्सा हैं। Extreme Rules में द ब्रॉलिंग ब्रुट्स का सामना इम्पीरियम से Good Old Fashioned Donnybrook मैच में होगा। हालांकि, शेमस कई बार इस इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन हॉलैंड और बुच पहली बार Extreme Rules में दिखेंगे।5- रोंडा राउजीपूर्व UFC चैंपियन हैं रोंडा राउजीरोंडा राउजी WWE में आने से पहले टॉप UFC फाइटर थीं। राउजी ने साल 2018 में हुए Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना डेब्यू किया था। बैडेस्ट विमेन ऑन द प्लेनेट के नाम से मशहूर रोंडा ने अपने WWE करियर में अभी तक एक बार SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और एक बार Raw विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया है।मेन रोस्टर में लगभग 4 साल बिताने के बावजूद रोंडा कभी भी Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं बनीं हैं। फिलहाल वो लंबे समय से SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन के साथ स्टोरीलाइन में हैं। इस हफ्ते के अंत में रोंडा और लिव का मुकाबला Extreme Rules मैच में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा।4&3&2- गुंथर, लुडविग काइजर और जियोवानी विंचीद इम्पीरियम ग्रुपगुंथर, लुडविग काइजर और जियोवानी विंची लंबे समय से एक-साथ काम कर रहे हैं। इनके ग्रुप को इम्पीरियम के नाम से जाना जाता है। इसी साल अप्रैल में गुंथर और लुडविग काइजर ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था जबकि जियोवानी विंची पिछले महीने हुए Clash at the Castle में मेन रोस्टर में आए थे।हाल ही में मेन रोस्टर डेब्यू करने वाले इम्पीरियम के सभी मेंबर्स का यह पहला Extreme Rules इवेंट है, जहां इस हील फैक्शन का सामना द ब्रॉलिंग ब्रुट्स से Good Old Fashioned Donnybrook मैच में होगा। बता दें कि गुंथर मौजूदा आईसी चैंपियन हैं और इस हफ्ते होने वाले SmackDown में वो अपनी चैंपियनशिप शेमस के खिलाफ डिफेंड करेंगे।1- कैरियन क्रॉसलगभग 8 साल पहले अपना रेसलिंग करियर शुरू करने वाले कैरियन क्रॉस ने साल 2020 में WWE के NXT ब्रांड में डेब्यू किया था। अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर क्रॉस बहुत ही जल्द NXT चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे। हालांकि, क्रॉस का मेन रोस्टर डेब्यू बहुत ही निराशाजनक था।साल 2021 में कैरियन क्रॉस को कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद कैरियन ने हाल ही में अपनी धमाकेदार वापसी की थी। फिलहाल क्रॉस, ड्रू मैकइंटायर के साथ दिलचस्प स्टोरीलाइन में हैं। दोनों पूर्व NXT चैंपियंस का सामना आगामी इवेंट में स्ट्रैप मैच में होगा। बता दें कि क्रॉस पहली बार Extreme Rules इवेंट का हिस्सा होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।