WWE से बाहर चल रहे फेमस स्टार ने वापसी के दिए संकेत, Royal Rumble में दिखेगा जलवा?

WWE में किसी सुपरस्टार की वापसी धमाल कर सकती है (Photo: WWE.com)
WWE में किसी सुपरस्टार की वापसी धमाल कर सकती है (Photo: WWE.com)

Pat McAfee Teases Royal Rumble Return: पैट मैकेफी (Pat McAfee) ने WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) में वापसी को लेकर अपने विचार रखे हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार और कमेंटेटर ने हाल में अपने शो में वापसी की अटकलों को तब बल दिया था जब उन्होंने अपनी सेहत को लेकर बात की थी। दरअसल, पैट ने कुछ समय पहले अपने काम के चलते कंपनी से दूरी बना ली थी। पैट अक्सर ESPN के कॉलेज गेम डे शो के लिए WWE से ब्रेक लेते हैं और इस दौरान कॉलेज फुटबॉल सीजन को कवर करते हैं।

Ad

पैट ने The Pat McAfee Show में उपस्थिति दर्ज कराई और इस दौरान उन्होंने 1 फरवरी 2025 को होने वाले Royal Rumble 2025 को लेकर अपने विचार रखे। 2024 में हुए मेंस Royal Rumble मैच के बाद से उन्होंने रिंग में किसी मैच के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। पैट जब अपने शो में नजर आए तो उन्होंने कहा कि वह बेहद अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि वह वर्कआउट कर रहे हैं। उन्होंने रंबल मैच में वापसी करने और जलवा बिखेरने के संकेत देते हुए कहा,

"जी हां, मैं वर्क आउट कर रहा हूं। क्या आप जानते हैं? मैं एकदम सेहतमंद महसूस कर रहा हूं, जैसा मैंने कभी नहीं किया है।"
youtube-cover
Ad

पैट मैकेफी की पूर्व WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन ने की जमकर तारीफ

बैरन कॉर्बिन को WWE ने कुछ समय पहले रिलीज कर दिया था। उन्होंने SummerSlam 2022 में पैट मैकेफी से एक मैच लड़ा था, जिसमें पूर्व सुपरस्टार को कमेंटेटर ने हरा दिया था। बैरन ने हाल में TV Insider के साथ बातचीत में पैट की कमेंट्री की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि कैसे NFL पंटर का काम बेहद खास है और किस कारण से वह इतने पसंद किए जाते हैं। उन्होंने कहा,

"यह बढ़िया है। वह (पैट मैकेफी) और माइकल कोल आपस में खूब मजे करते हैं। वह ऑफिस के काम के जगह और बाहर दोस्त हैं। पैट तो एक एनिग्मा हैं। वह जो भी छूते हैं वह सोना बन जाता है। दो साल पहले SummerSlam में उनके साथ रिंग में काम करना बढ़िया था। अब Raw में उन्हें ब्रॉडकास्ट टीम पर देखना धमाल है क्योंकि वह कमाल कर रहे हैं। वह अद्भुत हैं, उनके बारे में बताया नहीं जा सकता है। वह कुछ लोगों को नाराज कर सकते हैं लेकिन आप उन्हें सुनना नहीं बंद कर सकते हैं।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications