WWE NXT के इस हफ्ते के शो में एडम कोल की वापसी होने वाली है। WWE NXT के TakeOver: Stand & Deliver में एडम कोल(Adam Cole) और काइल ओ'राइली(Kyle O'Reilly) के बीच अनसेंक्शन मैच हुआ। ये मैच बहुत ही खतरनाक रहा था और दोनों सुपरस्टार्स को काफी चोट लगी थी। राउली की गर्दन भी यहां पर टूट गई थी। एडम कोल को भी स्ट्रेचर से ले जाया गया था। इसके बाद से वो इवेंट में नजर नहीं आए लेकिन इस हफ्ते उनकी वापसी होगी। ये भी पढ़ें: SmackDown के ऑरिजिनल 'रेंस' को लेकर WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- विंस मैकमैहन बहुत पसंद करते थेWWE NXT में इस हफ्ते एडम कोल की होगी वापसीपिछले हफ्ते WWE NXT में काइल ओ'राइली ने वापसी की थी और जीत हासिल की थी। अब एडम कोल की वापसा का समय भी आ गया है। एडम कोल यहां मैच तो नहीं लड़ेंगे लेकिन उनका इंटरव्यू होगा।ये भी पढ़ें: WWE में छाई बहुत ज्यादा मायूसी, रोमन रेंस ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा, 124 किलो के तगड़े सुपरस्टार की वापसी का ऐलानHear from @AdamColePro for the first since a brutal #NXTTakeover: Stand & Deliver. Cole sits down with sports journalist @ArashMarkazi this Tuesday on #WWENXT at 8/7 C on @USA_Network. https://t.co/a7CP2ZXF39 pic.twitter.com/g9GTqP0vHq— WWE NXT (@WWENXT) April 24, 2021NXT के इस बड़े इवेंट में जब एडम को हार मिली थी तब सभी ने सोचा था कि उनकी मेन रोस्टर में एंट्री हो सकती है। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ और होने वाला भी नहीं है। NXT में एडम कोल के फ्यूचर को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए थे लेकिन अब फिर से उन्हें कोई नई स्टोरीलाइन मिलेगी। राउली के साथ एडम कोल की राइवलरी अब लगभग खत्म हो गई है। यानि की कोई नया प्रतिद्वंदी एडम को मिलने वाला है। Never Forget.https://t.co/j6wfMCfyFV— Adam Cole (@AdamColePro) April 22, 2021ये भी पढ़ें:जॉन सीना के पिता ने WWE पर फेमस सुपरस्टार का करियर बर्बाद करने का लगाया आरोप, कहा-गलत इस्तेमाल हो रहा हैएडम कोल की इस हफ्ते वापसी काफी मजेदार होने वाली है। पिछले तीन महीनों से वो काफी चर्चा में रहे हैं। फिन बैलर और अपने दोस्त राउली के ऊपर उन्होंंने जबरदस्त हमला किया था और इसके बाद ही उनकी राइवलरी शुरू हुई थी। अब एडम कोल के लिए आगे क्या प्लान होगा ये देखने वाली बात होगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।