एडम कोल (Adam Cole) ने WWE लैजेंड और दो बार के हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) के खिलाफ मुकाबला लड़ने की इच्छा जताई है। पूर्व NXT चैंपियन की उनके पूरे करियर के दौरान शॉन माइकल्स के साथ तुलना की गई है। कोल ने WWE द्वारा फॉक्स के ट्विटर अकाउंट पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए अपनी इच्छा जाहिर की है।यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन बनने के बाद देखने को मिल सकती हैं@ShawnMichaels https://t.co/kG7oO2VarZ— Adam Cole (@AdamColePro) February 26, 2021WWE यूनिवर्स से पूछा गया था कि वे एक WWE लैजेंड और एक एक्टिव सुपरस्टार को चुने जिनके बीच ड्रीम मैच लड़ा जा सके। कोल ने इस सवाल के जवाब में माइकल्स को अपना विपक्षी चुना है। पिछले समय में माइकल्स से अपनी तुलना पर कोल ने खुलकर बातचीत की है।"मेरे लिए इससे बड़ी तारीफ और कोई नहीं हो सकती है। मेरी तुलना शॉन माइकल्स से होना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरी पूरी जनरेशन यह बात कह सकती है कि शॉन माइकल्स ग्रेटेस्ट प्रो रेसलर हैं। वो सबसे बेस्ट हैं और इसी वजह से जब भी लोग उनसे तुलना करते हैं, तो काफी अच्छा फील होता है।"यह भी पढ़ें: WWE में इस्तेमाल होने वाले 4 मूव्स जो काफी दर्द देते हैंकोल ने WWE NXT में लिया है हील टर्नब्लैक एंड गोल्ड ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड में पूर्व NXT चैंपियन ने The Undisputed Era नाम के फैक्शन का अंत किया है। कोल ने शो की समाप्ति फिन बैलर (Finn Balor) और उनके साथी रोड्रिक (Roderick) का पर खतरनाक तरीके से अटैक किया था। यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स को उन्होंने पीटा जो रेसलर नहीं थेकुछ हफ्तों पहले उन्होंने काइल ओ रााइली (Kyle O'Reilly) को बुरी तरह अटैक किया था था। कोल ने साफ कर दिया था कि वह एक बार फिर से NXT चैंपियन बनना चाहते हैं और वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने दोस्त का इस्तेमाल कर सकते हैं। View this post on Instagram A post shared by SK Wrestling (@skwrestling_)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।