Bobby Lashley: WWE Raw में पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने एडम पीयर्स (Adam Pearce) पर हमला कर दिया था, जिसके बाद पीयर्स ने उन्हें कंपनी से बर्खास्त करने की घोषणा की थी। पहली नज़र में उस सैगमेंट को देखकर लगा जैसे उनका बर्खास्त होना किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा है, लेकिन अब कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उन्हें पूर्व सुपरस्टार्स की लिस्ट में डाल दिया गया है।दूसरी ओर एडम पीयर्स ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि लैश्ले को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, इसलिए अभी कंपनी में उनकी मौजूदा स्थिति को लेकर कुछ कह पाना मुश्किल है। पीयर्स के बयान के बाद भी लैश्ले को वेबसाइट पर पूर्व सुपरस्टार्स के सेक्शन से नहीं हटाया गया है। WWE पहले भी सुपरस्टार्स को इस सेक्शन में शामिल करने के बाद हटाती रही है, जिससे किसी स्थिति को ऐसे दिखाया जा सके कि वो रियल लाइफ में घटी कोई घटना है।Phillipa Marie@PhillipaMarieeLashley on the Alumni section,...Lashley on the Alumni section,... https://t.co/iMD5X4Nj30बॉबी लैश्ले को WWE से बर्खास्त नहीं किया गया हैRaw के हालिया एपिसोड में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस के बीच WWE यूएस चैंपियनशिप का नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए मैच हुआ। इसमें रॉलिंस ने चौंकाने वाली जीत दर्ज की, लेकिन मैच के बाद लैश्ले ने गुस्से में आकर रेफरी पर अटैक कर दिया था।इस लम्हे को देख एडम पीयर्स को गुस्सा आ गया, जिन्होंने बाहर आकर लैश्ले को कन्फ्रंट किया मगर लैश्ले ने उनपर भी अटैक करने की कोशिश की, इसलिए पीयर्स ने उन्हें बर्खास्त करने का ऐलान कर दिया था।Adam Pearce@ScrapDaddyAPMy official statement regarding Bobby Lashley and the end of Monday Night Raw last night. #WWERaw @wwe @fightbobby5687724My official statement regarding Bobby Lashley and the end of Monday Night Raw last night. #WWERaw @wwe @fightbobby https://t.co/neW8Ozi8x4Raw में लैश्ले की हार का मतलब है कि वो अब यूएस टाइटल के लिए चैलेंज नहीं कर पाएंगे। वहीं पीयर्स ने एक वीडियो के जरिए स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि बॉबी लैश्ले को बर्खास्त नहीं किया जा रहा है। वहीं उन्होंने अपने खराब बर्ताव के लिए भी फैंस से माफी मांगी है। इस बारे में अभी कुच्छ नहीं कहा जा सकता कि पीयर्स के इस बयान के बाद लैश्ले अगले हफ्ते Raw में आएंगे या नहीं, वहीं ये भी जानने योग्य बात होगी कि क्या पीयर्स को अपने फैसले को पलटने के लिए किसी ने मजबूर किया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।