AEW All Out 2024 Results: AEW ऑल आउट (All Out 2024) इवेंट काफी जबरदस्त रहा। शो में मैचों की क्वालिटी बेहतरीन थी और कुछ शॉक्स भी बुक किए गए। मेन इवेंट में देखने को मिला स्टील केज मैच और AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ मैच सबसे चर्चा का विषय रहा। WWE दिग्गज को यहां धोखा भी मिला। इस आर्टिकल में हम AEW All Out में हुए सभी मैचों के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।AEW All Out 2024 रिजल्ट्सप्री शो- द अक्लेम्ड ने आयरन सैवेजेस को टैग टीम मैच में हराया।- होलोग्राम, डस्टिन रोड्स और सैमी गुवेरा ने ट्रियोज़ मैच में प्रीमियर एथलीट्स को हरा दिया।- बैंग बैंग गैंग को डार्क ऑर्डर पर जीत मिली।- अनडिस्प्यूटेड किंगडम ने ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में एक्शन एंड्रेटी & टॉप फ्लाइट और बीस्ट मोर्टोंस & शेन टेलर प्रमोशन को हरा दिया।मुख्य शो- MJF और डेनियल गार्सिया के बीच काफी अच्छा मैच देखने को मिला। 23 मिनट और 40 सेकेंड चले इस मुकाबले में MJF ने गार्सिया पर लो ब्लो लगाया और रेफरी यह चीज़ नहीं देख पाए। MJF ने इसके बाद पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद MJF ने डेनियल के प्रति सम्मान दिखाने की कोशिश की और फिर उनपर हमला करना चाहा। इस बार गार्सिया तैयार थे और उन्होंने MJF को लो ब्लो देने के बाद उनपर पाइलड्राइवर लगा दिया। View this post on Instagram Instagram Post- यंग बक्स और ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के बीच AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। यह काफी बेहतरीन रहा और चारों रेसलर्स ने अच्छा काम किया। अंत में मैट जैक्सन ने व्हीलर यूटा को रोलअप द्वारा पिन करके जीत हासिल की और चैंपियनशिप रिटेन रखी। View this post on Instagram Instagram Post- विल ऑस्प्रे और पैक के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यहां भरपूर एक्शन देखने को मिला। 20 मिनट 20 सेकेंड के इस मैच में विल ने पैक पर हिडन ब्लेड मूव लगाकर जीत हासिल की और चैंपियन बने रहे। View this post on Instagram Instagram Post- क्रिस स्टेटलैंडर और विलो नाईटइंगेल के बीच शिकागो स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। मैच में कई अलग-अलग हथियारों का उपयोग हुआ और यहां स्टेटलैंडर लहूलुहान भी हुईं। अंत में स्टेटलैंडर ने विलो पर पाइलड्राइवर लगाया और फिर उन्हें स्टील चेन द्वारा लॉक किया। इसपर विलो ने हार मान ली और क्रिस की जीत हुई। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज विल ऑस्प्रे ने पैक को धमकी दी और फिर रिकोशे ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया। दोनों के बीच मैच के संकेत मिले।- काजूचिका ओकाडा, कोनोसुके ताकेशिता, मार्क ब्रिस्को और ऑरेंज कैसिडी के बीच AEW कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच हुआ। यह बहुत रोचक रहा और अंत में काजूचिका का खतरनाक रूप देखने को मिला। उन्होंने मार्क पर रैनमेकर लगाया और कोनोसुके को ड्रॉपकिक दी। इसके बाद ओकाडा ने कैसिडी पर भी रैनमेकर लगाया और पिन करके चैंपियनशिप रिटेन की। View this post on Instagram Instagram Post- मर्सेडीज़ मोने और हिकारू शिडा का TBS चैंपियनशिप मैच में आमना-सामना हुआ। इस मैच से कैमिली बैन थीं। मैच काफी अच्छा रहा और अंत में केंडो स्टिक के चक्कर में हिकारू का ध्यान भटक गया। मर्सेडीज़ ने फायदा उठाकर मोने मेकर लगाया और पिन करके जीत हासिल की। इसी के साथ मोने टाइटल रिटेन करने में सफल हुईं। View this post on Instagram Instagram Post- ब्रायन डेनियलसन और जैक पैरी के बीच AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह काफी ब्रूटल रहा और एक समय पर रेफरी धराशाई हो गए। इसी बीच यंग बक्स ने आकर डेनियलसन पर हमला किया और ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब ने आकर उन्हें भागने पर मजबूर किया। मैच जारी रहा और अंत में WWE दिग्गज ब्रायन ने पैरी पर अपना फिनिशर लगाकर पिन करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की।किलस्विच ने अचानक आकर डेनियलसन पर हमला किया और लगा कि क्रिश्चियन केज कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करेंगे लेकिन जॉन मोक्सली और ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब ने उन्हें रोका। अचानक क्लॉडियो कास्टगनोली, जॉन मोक्सली और ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब ने उन्हें धोखा देकर हील टर्न लिया। जॉन ने ब्रायन को चोक करने की कोशिश की। इसी बीच पैक ने व्हीलर यूटा को रोका। इस जानलेवा हमले के बाद मेडिकल टीम द्वारा डेनियलसन को स्ट्रेचर पर ले जाया गया।- स्वर्व स्ट्रिकलैंड और हैंगमैन पेज के बीच लाइट्स आउट स्टील केज मैच हुआ। मैच के पहले ही बवाल मचा और बाद में स्टील केज के अंदर दोनों ने एक-दूसरे पर अलग-अलग हथियारों से हमला करके तहलका मचाया। मैच के दौरान दोनों लहूलुहान हुए। लगातार किकआउट देखने को मिला और कोई भी हार नहीं मान रहा था। हैंगमैन पेज ने एक मौके पर स्ट्रिकलैंड के मुंह में इंजेक्शन की सिरिंज डाल दी। पेज ने स्ट्रिकलैंड के सिर पर सीधा चेयर से हमला किया और वो नॉकआउट हो गए। रेफरी ने मैच को खत्म कर दिया और हैंगमैन को विजेता घोषित किया। पेज चले गए, वहीं स्वर्व को मेडिकल टीम ने चेक किया।इस तरह से AEW All Out 2024 का अंत हुआ।