AEW Collision रिजल्ट्स: WWE दिग्गज पर फूटा गुस्सा, पूर्व चैंपियन की वापसी का ऐलान, हुआ खतरनाक टाइटल मैच

AEW Collision का एपिसोड तगड़ा रहा (Photo: Bryan Danielson & Saraya Instagram)
AEW Collision का एपिसोड तगड़ा रहा (Photo: Bryan Danielson & Britt Baker Instagram)

AEW Collision Results (21 September 2024): AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड साधारण रहा। शो में कुछ बड़े स्टार्स की कमी नज़र आई। मैचों की क्वालिटी अच्छी थी लेकिन कुल मिलाकर पिछले हफ्ते के मुकाबले यह शो थोड़ा निराशाजनक रहा। शो में नाइजल मैकगिनिस का प्रोमो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।

Ad

AEW Collision रिजल्ट्स

- डस्टिन रोड्स और सैमी गुवेरा ने जबरदस्त बंकहाउस ब्रॉल मैच में अनडिस्प्यूटेड किंगडम को हराया। यह मैच काफी खतरनाक था और अलग-अलग हथियारों का उपयोग हुआ। रोड्स और सैमी ने अपनी ROH टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

Ad

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा Conglomeration और होलोग्राम vs प्रीमियर एथलीट्स मैच तय हो गया।

- पूर्व AEW विमेंस चैंपियन ब्रिट बेकर की वापसी का ऐलान हो गया। वो 2 अक्टूबर को होने वाले Dynamite का हिस्सा बनेंगी।

- बैकस्टेज सैगमेंट में डार्बी एलिन ने ईविल उनो को हराने का दावा किया।

- Conglomeration और होलोग्राम का सामना प्रीमियर एथलीट्स से हुआ। यह मैच जबरदस्त रहा और अंत में मार्क ब्रिस्को ने प्रीमियर एथलीट्स के जोश वुड्स पर जे ड्रिलर मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

Ad

- बैकस्टेज MxM क्लेक्शन का सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने Grand Slam में मैक्स कास्टर की खास जैकेट दिखाने के बारे में बात की।

- AEW विमेंस चैंपियन मरिया मे ने लेडी फ्रॉस्ट को एक नॉन टाइटल मैच में हरा दिया।

- विलो नाईटइंगेल बैकस्टेज मौजूद थीं। डेओना पुर्राज़ो और टाया वैलकिरी ने उन्हें अपने फैक्शन में जोड़ने का प्रयास किया लेकिन विलो ने इंकार कर दिया।

- बैकस्टेज सैगमेंट में द अक्लेम्ड और बिली गन ने MxM क्लेक्शन का मजाक बनाया।

- डार्बी एलिन और ईविल उनो के बीच मैच हुआ। इसमें एलेक्स रेनॉल्ड्स ने दखल देने का प्रयास किया। अंत में एलिन ने एलेक्स को धराशाई किया और उनो को कॉफिन ड्रॉप देकर पिन करते हुए जीत हासिल की।

- जैफ जैरेट ने हैंगमैन पेज को AEW Dynamite में लंबरजैक स्ट्रैप मैच के लिए चैलेंज किया।

- सेरेना डीब ने एक जबरदस्त सिंगल्स मैच में क्वीन अमीनाटा को हरा दिया।

Ad

- बैकस्टेज सैगमेंट में सराया और हार्ली कैमरन ने 'सराया रूल्स मैच' के नियम बताए। उन्होंने कहा कि सराया मैच में सबकुछ कर सकती हैं लेकिन जेमी हेयटर को नॉर्मल तरीके से ही लड़ना होगा।

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा सैमी गुवेरा ने काजूचिका ओकाडा को Grand Slam में एलिमिनेटर मैच के लिए चैलेंज किया।

- ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स, रश, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और बीस्ट मोर्टोंस ने हुक, FTR और आउटरनर्स को 10 मैन टैग टीम मैच में हराया।

- सेरेना डीब ने बैकस्टेज इंटरव्यू द्वारा ब्रिट बेकर को उनकी वापसी पर मैच के लिए चैलेंज किया।

- नाइजल मैकगिनिस ने प्रोमो कट करते हुए अपना गुस्सा दिखाया और AEW वर्ल्ड चैंपियन ब्रायन डेनियलसन की लगातार बेइज्जती करते हुए उन्हें डरपोक कहा। टोनी शैवोनी ने आकर ब्रायन का पक्ष लिया लेकिन नाइजल ने उनकी एक नहीं मानी। उन्होंने हुंकार भरते हुए Grand Slam में चैंपियन बनने का दावा किया।

इस तरह से AEW Collision का अंत हो गया।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications