AEW Collision Results (24 August 2024): AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड बढ़िया रहा। यह Dynamite जितना तगड़ा तो नहीं रहा लेकिन इन-रिंग एक्शन ने प्रभावित किया। मेन इवेंट मैच सबसे अच्छा रहा। इसके अलावा भी शो में कई चीज़ें हुई। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Collision रिजल्ट्स- Conglomeration ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में अनडिस्प्यूटेड किंगडम को हरा दिया। View this post on Instagram Instagram Post- विलो नाईटइंगेल ने सिंगल्स मैच में हार्ली कैमरन को हरा दिया।- प्राइवेट पार्टी ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि वो All In के Emcee होंगे।- बैकस्टेज डस्टिन रोड्स और सैमी गुवेरा ने ओपन चैलेंज का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इस टैग टीम मैच में उनके साथ वॉन एरिक्स और कात्सुयोरी शिबाटा होंगे।- कात्सुयोरी शिबाटा ने जे लीथल का सिंगल्स मैच में सामना किया और उन्हें हरा दिया। मैच के बाद दोनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया। View this post on Instagram Instagram Post- क्रिस स्टेटलैंडर और स्टोकली हैथवे ने टैग टीम मैच में काफी आसानी से नीना सैम्युल्स और Kid Lykos II को हरा दिया। मैच के बाद हैथवे ने प्रोमो कट करते हुए फैंस की बेइज्जती की। इसके बाद उन्होंने तोमोहीरो इशीई और विलो नाईटइंगेल की बेइज्जती की।- हुक ने एक शानदार मैच में 6 फुट 10 इंच के जायंट बिग बिल को करारी हार थमाई। मैच के बाद हुक का FTW चैंपियन क्रिस जैरिको से स्टेयरडाउन हुआ। View this post on Instagram Instagram Post- जैफ जैरेट ने आरिया डेवारी को सिंगल्स मैच में कड़ी टक्कर देते हुए हराया।- मेन इवेंट में टॉप फ्लाइट और लियो रश का सामना क्लॉडियो कास्टगनोली, व्हीलर यूटा और पैक से देखने को मिला। इस सिक्स मैन टैग टीम मैच के विजेता को All In में होने वाले लंदन लैडर मैच में जगह मिलती। दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में पैक ने अपनी टीम को जीत दिलाई। पैट्रिआर्की ने एंट्री की और क्रिश्चियन केज ने विजेता टीम को धमकी दी। इसी बीच निक वैन और किलस्विच ने पीछे से आकर क्लॉडियो कास्टगनोली, व्हीलर यूटा और पैक पर हमला कर दिया। बैंग बैंग गैंग और हाउस ऑफ ब्लैक ने भी एंट्री की। सभी टीमों के बीच ब्रॉल हुआ और जबरदस्त बवाल मचा। View this post on Instagram Instagram Postइसी के साथ AEW Collision का अंत हो गया।