AEW Collision Results (6 September 2024): AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड ठीक रहा। इस शो द्वारा All Out को हाइप किया गया। मेन इवेंट मैच के अलावा शो में उतनी खास चीज़ें देखने को नहीं मिली। ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) और उनके साथियों ने मुख्य रूप से फैंस का दिल जीता। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के इस हफ्ते के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।AEW Collision रिजल्ट्स- जॉन मोक्सली और मरीना शफीर को एरीना में एंट्री करते हुए दिखाया गया।- मार्क ब्रिस्को और लांस आर्चर के बीच मैच देखने को मिला, जहां विजेता को सीधा All Out में होने वाले फैटल 4 वे AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच में जगह मिलती। अंत में मार्क ने लांस पर फ्रॉगी बो मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Post- क्रिस जैरिको और उनके साथियों ने बैकस्टेज सैगमेंट में तोमोहीरो इशीई को धमकी दी और बताया कि उनके जापान वापस जाने का समय आ गया है। बाद में दिखाया गया कि WWE दिग्गज पहले ही अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर इशीई पर हमला कर चुके हैं।- ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स ने एक टैग टीम मैच में आयरन सैवेजेस को हराया। FTR ने मैच के बाद एंट्री की और ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स के साथ ब्रॉल करते हुए उन्हें रिंग के बाहर किया। इसी बीच FTR ने जैक्ड जैमसन पर भी हमला किया। FTR ने जमकर बवाल मचाया।- ऑरेंज कैसिडी ने बैकस्टेज प्रोमो कट करके ब्रायन कीथ को हराने का दावा किया और बताया कि वो तोमोहीरो इशीई का बदला लेंगे। कैसिडी ने All Out में कॉन्टिनेन्टल चैंपियन बनने की बात भी कही।- ऑरेंज कैसिडी ने एक जबरदस्त मैच में ब्रायन कीथ को हरा दिया।- बैकस्टेज क्रिस जैरिको ने ऑरेंज कैसिडी का बैग चुरा लिया और बताया कि जबतक उन्हें अपने 7000 हजार डॉलर्स वापस नहीं मिलते, यह बैग उनके पास ही रहेगा। View this post on Instagram Instagram Post- मर्सेडीज़ मोने ने बैकस्टेज प्रोमो कट करके हिकारू शिडा को धमकी दी।- आउटरनर्स ने लोकल सुपरस्टार्स को आसानी से हराया।- बैकस्टेज इंटरव्यू में विलो नाईटइंगेल और क्रिस स्टेटलैंडर ने All Out में होने वाले स्ट्रीट फाइट मैच में अपनी-अपनी जीत का दावा किया।- कोनोसुके ताकेशिता ने द बीस्ट मोर्टोंस को हराया।- पूर्व WWE स्टार सराया और हार्ली कैमरन ने जेमी हेयटर पर निशाना साधते हुए उनकी बेइज्जती की।- AEW विमेंस चैंपियन मरिया मे ने बताया कि वो All Out में मैच तो नहीं लड़ रही हैं लेकिन कुछ खास चीज़ें जरूर करेंगी।- हिकारू शिडा ने एक बेहतरीन और कड़ी टक्कर वाले सिंगल्स मैच में डेओना पुर्राज़ो को हरा दिया। मैच के बाद मर्सेडीज़ मोने ने एंट्री की और पीछे से आकर कैमिली ने शिडा पर हमला किया। अंत में शिडा का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने दोनों हील स्टार्स को भागने पर मजबूर कर दिया।- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा FTR ने ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स को अगले Collision में मैच के लिए चैलेंज दिया।- द अक्लेम्ड और बिली गन का सैगमेंट देखने को मिला। MxM कलेक्शन ने आकर उनपर निशाना साधा।- मेन इवेंट में ब्रायन डेनियलसन, पैक, क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा ने मिलकर काजूचिका ओकाडा, जैक पैरी और यंग बक्स को हराया। AEW वर्ल्ड चैंपियन डेनियलसन की टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।