AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई दिग्गज सुपरस्टार्स इन-रिंग एक्शन में नज़र आए। सीएम पंक (CM Punk) की एक चौंकाने वाली वीडियो का खुलासा हुआ। इसके साथ ही ट्रिपल एच (Triple H) पर फेमस रेसलर ने निशाना साधा। मेन इवेंट में तगड़ा ब्रॉल हुआ। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स- समोआ जो ने एंट्री की लेकिन पीछे से स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने आकर उनपर हमला किया। दोनों के बीच ब्रॉल हुआ और अंत में स्ट्रिकलैंड ने जो को टेबल पर पटक दिया।- WWE Hall of Famer एडम कोपलैंड और पेंटा एल ज़ीरो एम के बीच TNT चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। कोपलैंड ने यहां स्पीयर लगाकर जीत दर्ज की। मैच के बाद जूलिया हार्ट ने आकर एडम को कंफ्रंट किया। ब्रोडी किंग ने इसी बीच पीछे से एंट्री करके कोपलैंड पर हमला किया। विलो नाईटइंगेल ने आकर हार्ट पर हमला किया और एडम ने वापसी करके किंग की हालत खराब की। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज क्रिस जैरिको, कत्सुयोरी शिबाटा और हुक ने शेन टेलर प्रमोशन के खिलाफ अपनी जीत का दावा किया।- एडी किंग्सटन और ROH वर्ल्ड चैंपियन मार्क ब्रिस्को का इंटरव्यू हुआ। एडम कोपलैंड और विलो नाईटइंगेल आए। दोनों ने यहां जूलिया हार्ट और ब्रोडी किंग को मिक्स्ड टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया।- यंग बक्स ने FTR को चेतावनी दी। उन्होंने इसके बाद सीएम पंक और जैक पैरी की AEW All In में बैकस्टेज हुई फाइट की वीडियो दिखाई, जहां बेस्ट इन द वर्ल्ड ने पहले हमला किया था। बाद में FTR ने एंट्री की और यंग बक्स पर निशाना साधते हुए टैग टीम टाइटल जीतने का दावा किया।- विल ऑस्प्रे ने WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच पर निशाना साधा। बाद में उन्होंने ब्रायन डेनियलसन को हराने का दावा किया।- शेन टेलर प्रमोशन ने क्रिस जैरिको, कत्सुयोरी शिबाटा और हुक को हरा दिया। मुकाबले के अंतिम मोमेंट्स में बेबीफेस टीम में तालमेल की कमी नज़र आई। जैरिको और हुक बहस करने लगे और यही उनकी टीम की हार का बड़ा कारण रहा।- डस्टिन रोड्स ने प्रोमो कट करते हुए AEW वर्ल्ड चैंपियन को धमकी दी।- काजूचिका ओकाडा ने एक लोकल सुपरस्टार को हराया। मैच के बाद उन्होंने AEW Dynasty में पैक के चैलेंज को स्वीकारा। पैक आए और उनका ओकाडा के साथ स्टेयरडाउन हुआ। यंग बक्स ने पीछे से आकर पैक पर हमला किया। FTR ने उन्हें बचाने के लिए एंट्री की लेकिन बक्स ने उनपर भी अटैक कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- टोनी स्टॉर्म ने थंडर रोज़ा पर जबरदस्त हमला किया। डेओना पुर्राज़ो ने आकर रोज़ा को बचाने की कोशिश की और फिर वो चली गईं। अंत में टोनी स्टॉर्म ने सेलिब्रेट किया।- मरिया मे ने ऐना जे को सिंगल्स मैच में हराया। मुकाबले के बाद जे ने मरिया पर हमला किया। मिना शिराकावा ने AEW डेब्यू करते हुए मरिया को बचाया। View this post on Instagram Instagram Post- मर्सेडीज़ मोने ने बैकस्टेज सैगमेंट में TBS टाइटल के लिए होने वाले उनके मैच को लेकर बात की। अचानक लाइट बंद हुई और किसी ने उनपर हमला कर दिया।- मेन इवेंट में समोआ जो ने डस्टिन रोड्स को चीटिंग से हरा दिया। मैच के बाद उन्होंने हमला जारी रखा। स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने आकर जो पर हमला किया और दोनों के बीच ब्रॉल हो रहा है। ऑफिशियल्स और रेफरी ने आकर उन्हें अलग किया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।