AEW Dynamite Results (11 September 2024): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) मुख्य आकर्षक का केंद्र रहे। इसके अलावा पूर्व TNT चैंपियन डार्बी एलिन (Darby Allin) की वापसी हुई और मेन इवेंट मैच ने फैंस का दिल जीता। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।AEW Dynamite रिजल्ट्स- जॉन मोक्सली के बैकस्टेज प्रोमो द्वारा शो की शुरुआत हुई। इसी बीच जॉन ने ब्रायन डेनियलसन पर हमले को लेकर बात की और बताया कि वो अब लड़ाई के लिए तैयार हैं। View this post on Instagram Instagram Post- क्रिश्चियन केज ने प्रोमो कट किया और वो इस चीज़ से खुश नहीं थे कि उनके साथी किलस्विच ने उनपर हमला करने की कोशिश की। उन्होंने बाद में AEW वर्ल्ड चैंपियन ब्रायन डेनियलसन पर निशाना साधा और उनकी पत्नी का भी जिक्र किया।- बैकस्टेज डॉन कैलिस ने विल ऑस्प्रे को काइल फ्लेचर के साथ टीम बनाकर काम करने के लिए कहा। ऑस्प्रे मान गए।- जैक पैरी ने शानदार मैच में लियो रश के खिलाफ अपनी TNT चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। जीत के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू में पैरी ने खुद की तारीफ की।- बैकस्टेज हैंगमैन पेज ने इंटरव्यू में बताया कि कोई भी उनके सामने नहीं टिक पाएगा। जैफ जैरेट ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया और बताया कि पेज को उनकी पत्नी पर हमला नहीं करना चाहिए था। दोनों के बीच ब्रॉल हुआ। उन्हें अलग किया गया।- कमांडर, जॉन क्रूज़, प्राइवेट पार्टी ने रिंग में मैच के लिए एंट्री की थी। हालांकि, जॉन मोक्सली, पैक, मरीना शफीर और क्लॉडियो कास्टगनोली ने आकर उनपर हमला किया। पैक ने प्रोमो कट करके AEW पर निशाना साधा।- बैकस्टेज क्रिस जैरिको ने बताया कि अगर ऑरेंज कैसिडी उन्हें पैसे वापस नहीं देंगे, तो वो उनके बैग में मौजूद सामग्री के बारे में सभी को बता देंगे।- रिकोशे और सैमी गुवेरा के बीच बेहतरीन सिंगल्स मैच देखने को मिला। यहां पूर्व WWE स्टार ने वर्टिगो मूव लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। बीस्ट मोर्टोंस ने आकर रिकोशे पर हमला किया और फिर सैमी गुवेरा ने उन्हें भगाया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा काजूचिका ओकाडा और कोनोसुके ताकेशिता के बीच मैच के संकेत मिले।- डार्बी एलिन ने लंबे समय बाद वापसी की और जॉन मोक्सली के साथ उनका कंफ्रंटेशन हुआ। यहां से Grand Slam के लिए एक मैच तय हुआ, जहां डार्बी एलिन का टाइटल शॉट दांव पर होगा।- बैकस्टेज नाइजल मैकगिनिस ने क्रिस्टोफर डेनियल्स से टोनी खान से मुलाकात कराने की इच्छा जताई।- मरिया मे ने क्वीन अमिनाटा को सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद मरिया भावुक नज़र आईं और वो मिना शिराकावा की वापसी चाहती हैं। View this post on Instagram Instagram Post- द लर्निंग ट्री ने आयरन सैवेजेस को हराया। क्रिस जैरिको ने ऑरेंज कैसिडी से अपने पैसे वापस मांगे। बड़ी स्क्रीन पर कैसिडी नज़र आए और वो पैसे देने के लिए मान गए। ऑरेंज ने अपने दोस्तों की मदद से कोइंस को जैरिको की नई कार पर गिरा दिया।- नाइजल मैकगिनिस ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि Grand Slam में AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कोई मैच नहीं होने वाला था लेकिन अब ऐसा नहीं है। वो ब्रायन डेनियलसन का सामना करेंगे।- हुक ने बैकस्टेज प्रोमो कट करके रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को धमकी दी।- FTR, ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स, काइल फ्लेचर & विल ऑस्प्रे, आउट रनर्स, अक्लेम्ड, MxM कलेक्शन, टॉप फ्लाइट और अनडिस्प्यूटेड किंगडम के बीच AEW टैग टीम चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर कैसिनो गौंटलेट मैच देखने को मिला। अंत में काइल और ऑस्प्रे को जीत मिली और टैग टीम चैंपियन यंग बक्स ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।