AEW Dynamite Results (18 December 2024): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। शो में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और उनके साथियों को बड़ी जीत मिली। इसके साथ ही विल ऑस्प्रे को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शो में हर्ट सिंडिकेट का दबदबा देखने को मिला और विमेंस डिवीजन की कुछ स्टोरी आगे बढ़ी। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स- बैकस्टेज जे वाइट, ऑरेंज कैसिडी और हैंगमैन पेज ने अपने टैग टीम मैच को लेकर बात की। तीनों के बीच अनबन साफ तौर पर नज़र आई। View this post on Instagram Instagram Post- डार्बी एलिन ने बताया कि उनके लिए साबित करने का समय आ गया है और विल ऑस्प्रे ने कहा कि वो सबसे बेस्ट हैं।- मर्सेडीज़ मोने और ऐना जे के बीच AEW TBS चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह काफी जबरदस्त रहा और अंत में मर्सेडीज़ ने अपना फिनिशर मोने मेकर लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।- बैकस्टेज FTR खुद पर डेथ राइडर्स द्वारा हुए हमले से खुश नहीं थे। उन्होंने बताया कि वो अभी लड़ने के लिए क्लियर नहीं हैं लेकिन जब वापस आएंगे, तो किसी को साथ लेकर आएंगे।- MJF ने प्रोमो कट करते हुए फैंस और एडम कोल की बेइज्जती की। बाद में एडम कोल बड़ी स्क्रीन पर नज़र आए और उन्होंने MJF पर निशाना साधा। बाद में कोल, MJF के पीछे आ गए और उनपर हमला किया। View this post on Instagram Instagram Post- Fight For The Fallen के लिए जूलिया हार्ट को जेमी हेयटर से मैच के लिए चैलेंज मिल गया।- पूर्व AEW चैंपियन कैनी ओमेगा का वीडियो पैकेज देखने को मिला और उनकी वापसी टीज़ की गई।- क्रिश्चियन केज और निक वैन ने टैग टीम मैच में हुक और कात्सुयोरी शिबाटा का सामना किया। इसमें शेना वैन के दखल एक चलते क्रिश्चियन और निक की जीत हुई।- WWE दिग्गज क्रिस जैरिको का वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्होंने मैट कार्डोना को धमकी देते हुए अपनी जीत का दावा ठोका।- AEW विमेंस चैंपियन मरिया मे ने थंडर रोज़ा के स्ट्रीट फाइट चैलेंज को स्वीकारा और उनके परिवार पर निशाना साधा।- रिकोशे का इंटरव्यू हुआ और हर्ट सिंडिकेट ने दखल दिया। उन्होंने आकर रिकोशे को डराया और वो भाग गए। View this post on Instagram Instagram Post- शेल्टन बैंजामिन ने बीस्ट मोर्टोंस का कॉन्टिनेंटल क्लासिक टूर्नामेंट के ब्लू लीग मैच में सामना किया और उन्हें अपना फिनिशर हर्ट फॉल देकर हरा दिया। मैच के बाद MVP के कहने पर शेल्टन ने बीस्ट पर हमला किया। MVP ने डेनियल गार्सिया पर निशाना साधा। गार्सिया ने एंट्री की और मार्क ब्रिस्को के साथ मिलकर हर्ट सिंडिकेट पर हमला किया। बॉबी लैश्ले और शेल्टन का पलड़ा भारी रहा। बैंजामिन ने गार्सिया की AEW TNT चैंपियनशिप उठाकर इसके लिए चैलेंज करने के संकेत दिए।- बैकस्टेज रिकोशे ने बताया कि वो काफी कन्फ्यूज नज़र आ रहे हैं। बाद में स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने एंट्री की और उनकी रिकोशे से बहस हुई।- टोनी स्टॉर्म ने बैकस्टेज इंटरव्यू में ऐसा बर्ताव किया कि उन्हें कुछ पता ही नहीं है। उन्होंने मरिया मे की तारीफ की और चली गईं।- डार्बी एलिन और विल ऑस्प्रे के बीच AEW कॉन्टिनेंटल क्लासिक टूर्नामेंट का गोल्ड लीग मैच देखने को मिला। यह मैच अच्छा रहा और अंत में डार्बी ने सभी को चौंकाते हुए ऑस्प्रे को कॉफिन ड्रॉप दिया। उन्होंने पिन करते हुए जीत प्राप्त की।- जॉन मोक्सली, व्हीलर यूटा और पैक का सिक्स मैन टैग टीम मैच में हैंगमैन पेज, ऑरेंज कैसिडी और जे वाइट से सामना देखने को मिला। मैच काफी ज्यादा रोचक साबित हुआ लेकिन हैंगमैन पेज, ऑरेंज कैसिडी और जे वाइट के बीच लगातार तालमेल की कमी नज़र आई। अंत में हैंगमैन और जे के बीच बहस चली। इसी का फायदा उठाकर जॉन मोक्सली ने कैसिडी को रोलअप से पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद कैसिडी ने गुस्से में पेज और वाइट पर हमला किया। डेथ राइडर्स ने उन्हें घेर लिया और इसी बीच तीनों बेबीफेस ने साथ मिलकर काम किया। उन्हें डेथ राइडर्स को रिंग के बाहर कर दिया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।