AEW Dynamite Results (26 March 2025): AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के मेन इवेंट में टॉप चैंपियन की करारी हार हुई। इसके अलावा जॉन मोक्सली (Jon Moxley) को धमकी मिली। वहीं, WWE दिग्गज ऐज उर्फ कोप (Cope) के बड़े टाइटल मैच के ऐलान समेत काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite (26 मार्च 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- ब्लेक क्रिश्चियन ने सिंगल्स मैच में कैनी ओमेगा को अच्छी फाइट दी। अंत में कैनी ने ब्लेक को वी-ट्रिगर देने के बाद वन विंग्ड एंगल हिट करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद ओमेगा ने AEW Dynasty में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच की बात की और माइक बेली ने उन्हें कंफ्रंट किया। माइक ने कहा कि वो कैनी ओमेगा की इज्जत करते हैं लेकिन वो मैच में अपना सबकुछ झोंक देंगे। रिकोशे सैटेलाइट के जरिए AEW Dynamite से जुड़े और कहा कि यह उनका वेडिंग डे है। उन्होंने Dynasty में AEW इंटरनेशनल टाइटल जीतने का दावा किया। View this post on Instagram Instagram Post- द लर्निंग ट्री का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान क्रिस जैरिको ने उनसे ग्रैविटी मास्क लिए जाने को लेकर निराशा जाहिर की। साथ ही, क्रिस ने उनके फैक्शन मेंबर्स ब्रायन कीथ, बिग बिल को खुद को साबित करने को कहा। जैरिको ने बैंडिडो को AEW Dynasty में मैच के लिए चैलेंज कर दिया।- MJF, MVP के ऑफर का जवाब देने आए लेकिन थोड़ी देर बाद बॉबी लैश्ले, शेल्टन बैंजामिन ने आकर उन्हें भगा दिया। बिग बिल-ब्रायन कीथ ने हर्ट सिंडिकेट को कंफ्रंट करके बॉबी-शेल्टन के खिलाफ AEW टैग टीम टाइटल मुकाबले की मांग की। MVP ने बिग-ब्रायन को पहले एक मैच जीतने को कहा। View this post on Instagram Instagram Post- टोनी स्टॉर्म-थंडर रोज़ा ने बैकस्टेज सैगमेंट के जरिए पेनेलोप फोर्ड-मेगन बेन को धमकी दी।- काइल फ्लेचर और ब्रॉडी किंग का सिंगल्स मैच में आमना-सामना हुआ। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कांटे का मुकाबला हुआ और दोनों एक-दूसरे की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। अंत में मार्क डेविस ने काइल को ब्रॉडी के हमले से बचाया। फ्लेचर ने किंग को टॉप टर्नबकल पर ब्रेनबस्टर देते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद डॉन कैलिस फैमिली ने ब्रॉडी किंग पर अटैक किया और उन्हें पावरहाउस हॉब्स ने आकर बचाया। ब्रॉडी ने फायदा उठाकर काइल फ्लेचर को धराशाई कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- पावरहाउस हॉब्स का सिंगल्स मैच में मार्क डेविस से सामना हुआ। हॉब्स को मुकाबले में मार्क से ज्यादा फाइट नहीं मिली और उन्होंने डेविस को स्पाइनबस्टर देते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- द पैट्रिआर्की का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला और निक वेन ने कोई बड़े प्लान पर काम करने के संकेत दिए।- बैकस्टेज सैगमेंट में हैंगमैन पेज और स्वर्व स्ट्रिकलैंड का आमना-सामना हुआ। प्रिंस नाना, स्वर्व को वहां से लेकर चले गए।- डैक्स हार्वुड ने सिट-डाउन इंटरव्यू में कोप और कैश व्हीलर से माफी मांगी। डैक्स ने टैग टीम टाइटल की कमी का जिक्र करके हर्ट सिंडिकेट के पीछे जाने की बात कही। इसके साथ ही कैश ने अपनी टीम रेटेड FTR की तारीफ की और डेथ राइडर्स को AEW Dynasty में ट्रायोज टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया।- स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने प्रोमो देते हुए AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली पर जमकर तंज कसा। थोड़ी देर बाद जॉन ने वहां आकर उन्हें करारा जवाब दिया। मरीना शफीर वहां स्ट्रिकलैंड पर अटैक करने आ गईं लेकिन विलो नाईटिंगेल ने उन्हें रोका। स्वर्व ने मोक्सली को धमकी दी और डायनेस्टी एरा में वापस जाने की बात कही। View this post on Instagram Instagram Post- समोआ जो ने बैकस्टेज सैगमेंट में मैक्स कास्टर को चोक करके उनकी हालत खराब कर दी।- टॉप फ्लाइट ने टैग टीम मैच में एलेक्स फिंडले और डेवो नाइट को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- कोनोसुके ताकेशिता और मार्क ब्रिस्को के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। अंत में कोनोसुके ने मार्क को रॉलिंग एल्बो हिट करने के बाद उन्हें रेजिंग फायर देकर मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- डेथ राइडर्स ने Dynasty को लेकर रेटेड FTR से मिले चैलेंज का जिक्र किया। व्हीलर यूटा ने कोप पर उन्हें परिवार से अलग करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। पैक ने अंत में कहा कि कोई उन्हें चैलेंज नहीं करता बल्कि वो करते हैं। अब WWE दिग्गज कोप, डैक्स हार्वुड और डैक्स हार्वुड के डेथ राइडर्स के खिलाफ AEW ट्रायोज टाइटल मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है। - MVP, MJF को हर्ट सिंडिकेट का हिस्सा बनाना चाहते थे लेकिन बॉबी लैश्ले-शेल्टन बैंजामिन इसके लिए तैयार नहीं थे।- मेगन बेन-पेनेलोप फोर्ड ने AEW Dynamite के मेन इवेंट में टैग टीम मैच में थंडर रोजा-टोनी स्टॉर्म का सामना किया। दोनों टीमों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए मुकाबले को शानदार बनाया। वहीं, अंत में मेगन ने AEW विमेंस चैंपियन टोनी को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। देखा जाए तो यह स्टॉर्म की करारी हार है। View this post on Instagram Instagram Post