AEW Dynamite Results (28 August 2024): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। इस शो द्वारा जॉन मोक्सली की चौंकाने वाली वापसी हुई। इसके अलावा WWE दिग्गज पर बुरी तरह हमला हुआ। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स- जॉन मोक्सली ने चौंकाने वाली वापसी की और डार्बी एलिन को लड़ने के लिए ललकारा। उन्होंने यह भी कहा कि 'अब यह कंपनी आपकी नहीं है।' इसका अर्थ किसी को समझ नहीं आया। View this post on Instagram Instagram Post- विलो नाईटइंगेल ने बताया कि वो क्रिस स्टेटलैंडर का शिकागो स्ट्रीट फाइट मैच में सामना करेंगी।- हैंगमैन पेज ने तोमोहीरो इशीई को सिंगल्स मैच में हराया। स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने एंट्री की और पेज पर निशाना साधते हुए उन्हें All Out में स्टील केज मैच के लिए चैलेंज किया।- जेमी हेयटर ने सिंगल्स मैच में हार्ली कैमरन को हराया। यह उनका वापसी के बाद पहला मैच रहा।- बैकस्टेज क्रिस जैरिको & रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने ऑरेंज कैसिडी & काइल ओ'राइली को धमकी दी और हराने का दावा किया।- MJF ने प्रोमो कट करके विल ऑस्प्रे के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप हार पर निराशा जताई और इसका जिम्मेदार डेनियल गार्सिया को बताया। गार्सिया ने पीछे से आकर MJF पर हमला किया। ऑफिशियल्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में गार्सिया ने MJF के खिलाफ All Out में मैच ऑफिशियल किया।- हुक, ऑरेंज कैसिडी, मार्क ब्रिस्को और काइल ओ'राइली ने एक टैग टीम मैच में क्रिस जैरिको, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, बिग बिल और ब्रायन कीथ को हराया। मैच के बाद ब्रॉल हुआ, जहां अनडिस्प्यूटेड किंगडम का पलड़ा हुक के खिलाफ भारी रहा। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज मर्सेडीज़ मोने की All In में जीत का सेलिब्रेशन सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने प्राइवेट पार्टी को इससे बाहर निकाल दिया।- मरिया मे ने अपना सेलिब्रेशन कैंसिल किया और बताया कि वो अपने होमटाउन में AEW विमेंस चैंपियन बनने का सेलिब्रेशन नहीं करेंगी।- ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स ने बैकस्टेज सैगमेंट में बताया कि वो AEW Rampage में द आउटरनर्स का सामना करेंगे।- रिकोशे ने अपने AEW Dynamite डेब्यू में काइल फ्लेचर को हराया। AEW इंटरनेशनल चैंपियन विल ऑस्प्रे ने स्टेज एरिया पर एंट्री की लेकिन पैक ने पीछे से आकर उनपर हमला किया। उन्होंने रिकोशे को लाइन में लगने के लिए कहा।- बैकस्टेज जॉन मोक्सली और मरीना श्फीयर ने सिक्योरिटी की हालत खराब की। जॉन का खतरनाक रूप देखने को मिला और उनका गुस्सा फूटा।- AEW वर्ल्ड चैंपियन ब्रायन डेनियलसन ने अपनी चोट और सर्जरी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो चैंपियन के रूप में रिटायर नहीं होंगे और जब वो टाइटल हार जाएंगे, तो उनके फुल टाइम करियर का अंत हो जाएगा। उन्होंने चैलेंजर की मांग की और फिर TNT चैंपियन जैक पैरी बड़ी स्क्रीन पर नज़र आए। पैरी ने अचानक ब्रायन पर पीछे से हमला किया और दोनों चैंपियनशिप उठाकर सेलिब्रेट किया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।